महिला उत्पीड़न व मादक पदार्थों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ क्षेत्र के नवागंतुक क्षेत्राधिकारी यामीन अहमद ने कार्यभार संभालने के बाद भंेटवार्ता में कहा कि शासन की मंशानुसार समस्त कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में अपराध की रोकथाम व जनता की सुरक्षा होगी। मऊ सीओ यामीन अहमद ने कहा कि महिला उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मादक पदार्थों के व्यापारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील किया कि वे किसी भी समस्या को पुलिस से सहज रूप से साझा करें,
मऊ सीओ यामीन अहमद। |
ताकि उनकी मदद की जा सके। कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपनी शिकायत का जल्द समाधान किया जायेगा। क्षेत्राधिकारी ने अपने सर्किल के थाना प्रभारी व निरीक्षकों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। व्यापारी वर्ग से अपील किया कि अपनी दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगवायें। किसी भी एंटी रोमियो दल को निर्देश दिये कि महिलाओं व स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को जागरूक करें, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। कहा कि वे प्रतिदिन शाम को भ्रमण करेंगे। क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर खौफ बनाने को सक्रिय पुलिसिंग व्यवस्था है। जनता के बीच बेहतर संवाद के हर संभव प्रयास किए जायेंगे।
No comments:
Post a Comment