प्लास्टिक का प्रकोप जीवन के लिए घातक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 6, 2024

प्लास्टिक का प्रकोप जीवन के लिए घातक

कचरा प्रबंधन के बारे में पालिका कर्मियों ने किया लोगों को जागरूक

बांदा, के एस दुबे । नगर पालिका प्रशासन द्वारा डोर-टू-डोर कचरा प्रबंधन और स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि सफाई कर्मी के आते ही कचरा गीला और सूखा कचरा नीली और हरी डस्टबिन में डालें। स्वस्थ रहें और स्वच्छता को बढ़ावा देने में अपना सक्रिय योगदान दें। प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू के दिशा निर्देशन पर और अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी के नेतृत्व में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हेमंत प्रसाद, देवेंद्र कुमार, डीपीएम अभिषेक खरे, सभासद राकेश गुप्ता, आईटीसी रोहित कुमार, सफाई नायक प्रकाश नारायण और मोहल्ला समिति

बन्योटा मोहल्ले के लोगों को जागरूक करते पालिका कर्मी।

की उपस्थिति में स्वच्छ भारत मिशन के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद और आईटीसी मिशन सुनहरा द्वारा शहर के वार्ड संख्या 30 बन्योटा वार्ड में डोर-टू-डोर जाकर वार्ड के लोगों कोआस-पास स्वच्छता रखने के लिए संवेदित कर कचरा प्रबंधन की जानकारी देते हुये सूखे-गीले कूडे को अलग-अलग करके डोर-टू-डोर कलैक्शन में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपने आस-पास गंदगी न फैलाने का संकल्प दिलाते हुये गीला कचरा-सूखा कचरा अलग-अलग करने के फायदों से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करा कर लोगों को जागरूक किया गया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages