यातायात पुलिस और छात्रों ने वाहन चालकों और राहगीरों को किया जागरूक
बांदा, के एस दुबे । यातायात माह के तहत आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र बच्चों व यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को भी ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने जीवन को सुरक्षित रखें। आयुक्त, डीआईजी, डीएम और एसपी के निर्देशन पर शुरू किए गए यातायात माह के तहत शहर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि यदि यातायात नियमों का पालन करने में उल्लंघन किया गया तो संबंधित वाहन चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बुधवार को जीआईसी के छात्रों के द्वारा शहर में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सीओ यातायात राजवीर सिंह, यातायात प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा, मास्टर ट्रेनर पीयूष मिश्रा, सुनील सक्सेना (सदस्य जिला स्तरीय समन्वय समिति दुर्घटना जांच समिति), समस्त यातायात
वाहन चालकों को जागरूक करते यातायात पुलिस कर्मी। |
टीएस आई एवं यातायात आरक्षी,पुलिस कांस्टेबालों के सहयोग से गुजरने वाले राहगीरों को जो यातायात के साधनों का इस्तेमाल कर रहे थे उनको जागरूक किया गया। जिन्होंने सीट बेल्ट, हेलमेट नहीं लगाया सभी को स्कूली बच्चों के द्वारा संवाद करते हुए यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया गया और दोबारा ऐसी गलती न करने के लिए शपथ दिलाई गई। 800 से अधिक दो पहिया चार पहिया वाहनों जिसमें बिना हेलमेट, बिना शीट बेल्ट, हूटर,काली फिल्म आदि यातायात से संबंधित वाहनों के चालान भी किए गए चालान करने के साथ-साथ सभी को हिदायत दी गई की अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं सीओ ट्रैफिक राजवीर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए बताया कि यातायात नियम का पालन करें। अगर पालन नहीं करेंगे तो आपके ऊपर कठोर कार्यवाही संभव हैl नाबालिक बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, वह वाहनों का इस्तेमाल किसी दशा में न करें। यह अभियान प्रतिदिन अनावृत्त चलता रहेगा। यातायात नियम का पालन न करते पाए जाने पर चालानों के साथ-साथ अन्य कार्यवाही भी संभव है, इसीलिए यात्रा करते समय यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें अपने आप को सुरक्षित करें।
No comments:
Post a Comment