मरीजों को दवाइयां बांट किया जागरूक
मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के मऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। मेले का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना व लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करना रहा। कार्यक्रम का संचालन चिकित्सक अधीक्षक डॉ मोहम्मद हारुन ने किया। मेले में क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों ने इलाज कराया। शुक्रवार को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि/मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी व जिला पंचायत सदस्य विनीत द्विवेदी ने मेले का रिबन काटकर शुभारंभ किया। डॉ भूपेश द्विवेदी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवायें जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि वे जीवनभर चित्रकूट में स्वास्थ्य सेवायें देने के लिए तत्पर हैं। कार्यक्रम में दीपक तिवारी व प्रधान हन्ना विनैका ने अपनी शायरी से लोगों का दिल जीत लिया।
मेले का शुभारम्भ करते अधिकारीगण। |
जिला पंचायत सदस्य विनीत द्विवेदी ने कहा कि मोदी-योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार कार्य कर रही है। भाजपा का हर सदस्य जनता की सेवा में तत्पर रहेगा। चिकित्सक अधीक्षक डॉ मोहम्मद हारून ने कहा कि मेले का उद्देश्य अच्छी स्वास्थ्य सेवायें देना है। इस मौके पर मऊ स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ, पीएचसी, एनम, आशा बहू, आंगनवाड़ी, टीवी चैंपियन, बीपीएम धर्मवीर, राम सेवक यादव आरओ, धर्मेंद्र कुमार, अनूप कुमार, डॉ शिरोमणी आर्य स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, हन्ना विनैका प्रधान दीपक तिवारी, कॉर्डिनेटर बरगढ़ रीना, पीएचसी बरगढ़ कार्यकत्री रीता देवी समेत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment