पचास हजार का सफाई बजट, अंबेडकर पार्क फिर भी गंदा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 8, 2024

पचास हजार का सफाई बजट, अंबेडकर पार्क फिर भी गंदा

सचिव-प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आकांक्षी ब्लॉक रामनगर के घुनुवा गांव में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। प्रधान व सचिव सुरेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने दीपावली के नाम पर सफाई को 15वें वित्त आयोग के तहत लाखों रुपये का फर्जी भुगतान करा लिया। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव का अंबेडकर पार्क आज भी गंदगी से भरा पड़ा है। शुक्रवार का गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सफाई का कार्य नहीं हुआ, लेकिन दस्तावेजों में लाखों का भुगतान दिखाया गया है। अंबेडकर पार्क गंदगी से पटा पड़ा है। रिकॉर्ड में सफाई के नाम पर भुगतान हो गया है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि आखिर सफाई को आवंटित धन किसकी जेब में जा रहा है।

गन्दगी से पटा मार्ग।

वहीं घुनुवा गांव में पंचायत सहायक अर्जुन के घर के पास लगे सरकारी हैंडपंप पर 15500 रुपए का समर्सिबल पंप लगाया गया है। जो ग्रामीणों के अनुसार केवल दिखावा है। ग्रामीणों ने कहा कि ये खर्च भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए किया है। बता दें सचिव सुरेश कुमार पहले भी इटवा गांव में फर्जी भुगतान के मामले में पकड़े गए थे। जो प्रधान के साथ जेल भी गए थे। जेल से छूटने व पहाड़ी ब्लॉक से निलंबित होने के बाद उन्हें फिर से रामनगर ब्लॉक में नियुक्त कर दिया गया। तैनात के बाद से ही क्षेत्र में भ्रष्टाचार की गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। इस बारे में खंड विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा ने जांच का भरोसा दिया है। कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं मऊ ब्लाक के कई गांवों में भी सफाई व नाली की हालत जस की तस है। ग्रामीणों ने डीएम-सीडीओ से अपील किया कि गांवों में सफाई व हैंडपंप मरम्मत को हुए खर्चों का जीपीएस, फोटो व स्थलीय सत्यापन करायें, ताकि करोड़ों के फर्जीवाड़े का खुलासा हो सके।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages