गांव के चौराहे पर दबंगों ने किया हमला, लात-घूसों से पीटा
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । खागा कोतवाली के धरमदासपुर के रहने वाले हरिलाल पासवान पुत्र स्वर्गीय सुंदरलाल ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खागा के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि वह गांव की रहने वाली बबिता देवी के खेतों की देखरेख करता हैं। 08 नवंबर की सुबह जब वो खेत की ओर जा रहा था तभी गांव के ही कई लोग वहां आ गए और लाठी डंडा लेकर ट्रैक्टर से खेत पर कब्जा करने के लिए खेत में ट्रैक्टर चलाने लगे। जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसको गाली गलौज करते हुए दौड़ा लिया। जिसकी शिकायत बबिता देवी ने कोतवाली में की। नौ नवंबर को सुबह जब वह घर से निकल कर गांव के चौराहे की ओर जा रहा था तो वह लोग उस पर हमला कर दिए
घायल पीड़ित। |
और लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान जब उसको बचाने के लिए गांव के संतराम, विवेक, सुरेश, प्रमोद, सोमवती, संजय, उमेश, रामप्यारी, हरिश्चंद्र, मीना, अनीश, विजय बीच बचाव के लिए दौड़े तो हमलावरों ने बीच बचाव करने वाले लोगों पर भी लाठी डंडों से पीट कर चोट पहुंचा और धमकी देते हुए चले गए। इस दौरान दिए गए शिकायती पत्र में हरिलाल ने हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग किया है। कहा कि बबिता देवी के खेत में जो लोग कब्जा करना चाह रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जिससे दोबारा वह लोग बबिता के खेत की ओर देख ना सके और न ही उस पर कब्जा कर सके। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment