चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : समाजवादी पार्टी कार्यालय बस स्टैंड कर्वी में रविवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। सभा में सांसद कृष्णा पटेल ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था पंगु हो गई है जिले के थानों में खुलेआम वसूली हो रही है बरगढ़ में नर्स के साथ हुए बलात्कार की घटना में पुलिस दोषियों को बचाने का काम कर रही है रेप पीड़िता बेटी चीख चीख कर कह रही है कि उसके साथ तीन से चार लोगों ने बलात्कार किया है लेकिन जिले की पुलिस सिद्ध करने में तुली है कि एक आरोपी ने ही बलात्कार किया है एक महिला जो मेडिकल के पेशे में है उसके बयान को तरजीह न देकर खुद खुदा बन गए और अपनी पीठ खुद थपथपा रहे हैं जल्द ही पीड़ित बेटी से मिलकर उसको इंसाफ दिलाने का काम किया जाएगा जरूरत पड़ी तो लोकसभा में भी इस मुद्दे को उठाने का काम किया जाएगा, विकास के काम में बाधक बन रहे अधिकारियों को सूची बनाकर संसद में उनका एक एक काला चिट्ठा खोलने
का काम किया जाएगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बूथ प्रभारी मतदाता सूची का अवलोकन कर लें और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों का नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वा दें एक भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए भाजपा के नफरती राजनीति को समाजवादी पार्टी समाज को जोड़कर एवं पीडीए को मजबूत करके हराने का काम आने वाले 2027 चुनाव में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे । इस मौके पर पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, मो.गुलाब खान, मदन त्रिपाठी, लवलेश यादव, डॉ अंकुर पटेल, राजा यादव, शीलू यादव, बबूलेश यादव, राघवेंद्र यादव, रामसागर यादव, त्रिभुवन सिंह यादव, सिद्धार्थ पांडेय, रमा यादव, रामकिशोर कुरील, आशुतोष अग्रहरि, सुरेंद्र खंगार, अजय यादव, विक्की यादव, अमर पटेल, निजाम सिद्दीक, रामबाई वर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment