डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उत्तर प्रदेश, उन्नाव - विश्व पर्यावरण दिवस पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने 50 विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर कर बस को किया रवाना । विश्व पर्यटन दिवस एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,अटल बिहारी इंटर कॉलेज,श्याम कुमारी सेठ इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज उन्नाव के विद्यार्थियों को परियर स्थित जानकी कुंड एवं बाबा बलखंडेश्वर महादेव का स्थानीय पर्यटन भ्रमण कराने हेतु सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर निराला पार्क से बस को रवाना किया गया इस अवसर पर सदर विधायक द्वारा बताया गया कि आज विश्व पर्यटन दिवस के साथ बाल दिवस भी है इसलिए जिला प्रशासन द्वारा जनपद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अटल बिहारी इंटर कॉलेज, श्याम कुमारी सेठ इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज उन्नाव आदि से चयनित
कुल 50 विद्यार्थियों को परियर स्थित पौराणिक स्थल जानकी कुंड एवं बाबा बलखंडेश्वर महादेव का स्थानीय पर्यटन भ्रमण कराया जा रहा है इस प्रकार की पहल से विद्यार्थियों को जनपद के स्थानीय पर्यटन स्थलों की जानकारी के साथ-साथ भारतीय संस्कृति की जानकारी भी मिल सकेगी उन्होने बताया कि हमारे जनपद में कई पौराणिक एवं एतेहासिक स्थल मौजूद है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में कई पौराणिक एवं एतेहासिक स्थलों का विकास कराया जा रहा है इस तरह का कार्यक्रम सराहनीय है इससे बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होगी तथा विभिन्न पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार भी होगा। इस अवसर पर पर्यटन सूचना अधिकारी संतोष कुमार सिंह, जी०जी०आई०सी०की शिक्षिका जयति प्रभा,श्याम कुमारी सेठ इंटर काॅलेज से कुसुम लता,अटल बिहारी इंटर काॅलेज से सरोज कुमार,जी०आई०सी० से रंजीत सिंह आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment