शहर के इंदिरा नगर स्थित एचएल किड्स स्कूल में हुआ आयोजन
बांदा, के एस दुबे । इंदिरा नगर स्थित एचएल किड्स प्रीस्कूल में गुरुवार को धूमधाम के साथ बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा हुई। मुख्य अतिथि अतुल तिवारी मानवाधिकार आयोग, स्टेट- हेड यूपी और एमपी और डायरेक्टर सर इंजीनियर ओम प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर बाल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना एवं छोटे बच्चों ने माय फ्रेंड गणेशा पर बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी। कक्षा एक से पांच के बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं सामाजिक विषय, अंग्रेजी, हिंदी और कंप्यूटर विषय के मॉडल बनाकर खूब सराहन बटोरी। बच्चों द्वारा लगाए गए फूड इंस्टॉल एवं विज्ञान प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहे। कक्षा 5 के बच्चों ने मॉडल के माध्यम से विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अतिथि। |
बेहतरीन प्रदर्शन किया एवं जानकारी प्रस्तुत किया। हिंदी में बच्चों ने संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया विशेषण के जीवंत उदाहरण द्वारा मॉडल बनाकर हिंदी भाषा का महत्व बताया। अंग्रेजी में नाउन, प्रोनाउन एवं वर्ब तथा मौसम संबंधी मॉडलों के द्वारा बच्चों ने बहुत ही आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किया। आर्ट एवं क्राफ्ट में बेकार के समान से खूबसूरत वॉल हैंगिंग और अन्य आकर्षक चीज बच्चों द्वारा बनाई गई । अभिभावकों ने भारी संख्या में स्कूल पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बच्चों द्वारा किए गए कार्य की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के डायरेक्टर इंजीनियर ओमप्रकाश ने सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया एवं सभी के सहयोग के लिए एवं कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संपादित करने के लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment