हंस आजीविका परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय समन्वय कार्यशाला का हुआ आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 11, 2024

हंस आजीविका परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय समन्वय कार्यशाला का हुआ आयोजन

मानिकपुर, चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : द हंस फाउंडेशन द्वारा हंस आजीविका परियोजना के अंतर्गत मानिकपुर के ब्लॉक सभागार में सोमवार को विकासखंड स्तरीय हित धारकों की एक दिवसीय समन्वय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाकर उनकी आजीविका को सुधारना है ताकि वह अपनी रोजमर्रा की जरूर को भली प्रकार से पूरा कर पाए। परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि फाउंडेशन भारतवर्ष के 26 राज्यों में समाज के शोषण पीड़ित एवं वंचितों के साथ सर्वांगीण विकास की दृष्टि से कार्य कर रहा है। जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, विकलांगता, आपदा एवं आजीविका के द्वारा उनको सशक्त कर उन्हें भी


मुख्य धारा से जोड़कर उनके जीवन स्तर में सामान्यता लाई जा सके। कार्यक्रम के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि विकासखंड मानिकपुर में कई ऐसे गांव है, जहां प्राकृतिक तरीके से खाद बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी पर पशु चिकित्साधिकारी तरुण कुमार साहू ने बताया कि विभाग के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाकर पशुधन को बचाए रखने में मदद की जाती है। कार्यशाला में सहायक विकास अधिकारी मोहनलाल, हंस फाउंडेशन के ब्लॉक समन्वयक मुकेश तिवारी, विषय विशेषज्ञ श्रीकांत सरोज, फील्ड समन्वयक शफाक खातून, शिवम् कुमार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages