संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान को सफल बनाएंगे 13 विभाग - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Saturday, March 29, 2025

demo-image

संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान को सफल बनाएंगे 13 विभाग

ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में जलभराव की स्थिति को खत्म करेंगे अधिशाषी अधिकारी

बांदा, के एस दुबे । संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान संबंधी जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में डीएम जे. रीभा ने कहा कि पहली अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इस अभियान में जिले के 13 विभाग मिल काम करेंगे। डीएम ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों व अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में जलभराव की स्थिति को समाप्तकिया जाए। शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को संचारी रोगों से बचाव एवं साफ-सफाई की जानकारी प्रतिदिन प्रार्थना सभा में दी जायेगी। पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन आदि के माध्यम से जागरूक कार्यक्रम शुद्ध पेयजल के विषय में जानकारी दी जायेगी। बच्चों को फुल बाजू के कपडों का वितरण कर पहनने के लिए प्रेरित किया जाए। ग्राम्य विकास विभाग जनपद के समस्त ग्रामों में कार्य योजनानुसार नालियो की सफाई, झाडियों की कटाई, एण्टी लार्वा दवा का छिडकाव, जलभराव का निस्तारण, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जायेगी। इस कार्य के

29bp01
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा और मौजूद अधिकारी।

लिए एडीओ पंचायत की जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग समस्त ब्लाको एवं ग्रामों में आशा, आंगनवाडी कार्य कत्रियों द्वारा पोस्टर, पम्पलेट्स वितरित कर एवं 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिन घरों में मिलते है उन घरों पर संचारी रोगों से बचाव का स्टीकर लगाया जायेगा साथ ही प्रत्येक घर पर जा कर मच्छर पनपने की परिस्थितियों को नष्ट करने व मच्छरों से बचाव के विषय में जानकारी दी जायेगी। कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर पुष्टाहार उपलब्ध कराया जायेगा। घर घर भ्रमण के दौरान आशा आंगनवाडी द्वारा बुखार के रोगियों की सूची, खॉसी जुकाम के रोगियों की सूची, क्षय रोग ग्रसित लक्षणों वाल व्यक्तियो की सूची जॉच के लिए तैयार कर ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेगी एवं बुखार होने पर 108 एम्बुलेन्स केा प्रयोग कर चिकित्सालय में उपचार के विषय में लोगों को जानकारी दी जायेगी। नगर पालिका व नगर पंचायतों द्वारा नगरीय क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई का कार्य, कूडा निस्तारण, नालियों की सफाई, मच्छर से बचाव के लिए फॉगिंग एवं नालियों में लार्वा निरोधक दवा का छिडकाव किया जायेगा। कृषि विभाग व पशुपालन विभाग समस्त ग्रामों में सुअर पालकों को संचारी रोगों से बचाव के विषय में संवेदीकरण किया जाएगा। साथ ही जनसमुदाय को चूहा, छछूंदर सें फैलने वाले रोग लेप्टोस्पाइरोसिस एव स्क्रब टाइफस के बारे में जागरूक किया जायेगा। संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की मॉनीटरिंग के लिए जनपद स्तर से समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, व मलेरिया फाइलेरिया निरीक्षकों को पर्यवेक्षण कार्य के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरएन प्रसाद, डाॅ. अजय कुमार, डाॅ. डीसी दोहरे, जिला विकास अधिकारी, एसएमओ डाॅ. वर्षा नायर, जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार, सहायक मलेरिया अधिकारी विजय बहादुर, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार, प्रदीप कुमार व जिला पंचायत राज विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, नगर विकास विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, जल संस्थान विभाग के विभागाध्यक्षों व प्रतिनिधियों समेत समस्त अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओर बीपीएम, वीसीपीएम ने प्रतिभाग किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *