चित्रकूट में रामनवमी पर भक्तिभाव से गूंजेगा श्री रघुबीर मंदिर - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Saturday, March 29, 2025

demo-image

चित्रकूट में रामनवमी पर भक्तिभाव से गूंजेगा श्री रघुबीर मंदिर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । परमहंस सन्त रणछोड़दास महराज द्वारा स्थापित श्री रघुबीर मन्दिर ट्रस्ट बड़ी गुफा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि का उत्सव रामनवमी बड़े ही भक्ति-भावपूर्वक एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस वर्ष बरेली से पधारे उमाशंकर व्यास भगवान श्रीराम की पावन कथा का गान करेंगे। ट्रस्टी ने बताया कि इस वर्ष कथा श्रवण करने एवं उत्सव में सम्मिलित होने देश के विभिन्न प्रान्तों से गुरुभाई, बहनों एवं श्रीराम कथा रसिकों के चित्रकूट आने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है। इस वर्ष के नवदिवसीय कथा का प्रारम्भ चैत्र कृष्ण अमावस्या शनिवार की शाम को कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हो गया है। जिसमें गाजे बाजे के साथ मंगल कलश के

29%20ckt%2006
कलश यात्रा निकालते श्रद्धालु

साथ माताएं, साधु-संत एवं सद्गुरु परिवार के सभी सदस्यों की अगवानी में रामायण की पोथी के साथ कथा व्यास सम्मिलित हुए। बताया कि 30 मार्च से सात अप्रैल तक प्रतिदिन प्रातः सात बजे से श्री रामचरितमानस का नवान्ह पारायण सुरेन्द्र शास्त्री करेंगे एवं वाचन उमाशंकर व्यास द्वारा अपराह्न 3.30 से 6.30 तक प्रतिदिन किया जाएगा। गौ सेवा केन्द्र की संचालिका ऊषा जैन ने बताया कि पंचमी की शाम गोधूलि बेला में गौ सेवा केंद्र के वार्षिकोत्सव के निमित्त 56 भोग का गौ अन्नकूट एवं आरती का आयोजन किया जाएगा। साथ ही श्रीरामनवमी के दिन प्रातः 11 बजे से मन्दिर में बधाई एवं दोपहर 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *