तिंदवारी क्षेत्र की ग्राम पंचायत माटा में आयोजित किया गया होली मिलन समारोह
बांदा, के एस दुबे । होली पर्व गुजर जाने के बाद होली मिलन समारोह के आयोजनों का सिलसिला तेज हो गया है। मंगलवार को तिंदवारी क्षेत्र की माटा ग्राम पंचायत में बुढ़वा मंगल पर राजा महाराज मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान फगुवारों ने होली से ओतप्रोत गीत भी सुनाए। फगुआरों के होली गीत (फाग) फिजा में गूंजते रहे ऐसा लगा कि श्रृंगार रस की बारिश हो रही है। फाग के बोल सुनकर बच्चे, जवान व बूढ़ों के साथ महिलाएं भी झूम उठी। ढोलक की थाप और मंजीरे की झंकार के साथ उड़ते हुए अबीर-गुलाल के साथ मदमस्त किसान होली
![]() |
होली मिलन समारोह में फाग सुनाते फगुवारे। |
गीत गाने का अंदाज-ए-बयां इतना अनोखा और जोशीला रहा कि श्रोता मस्ती में चूर होकर थिरकने, नाचने पर मजबूर हो गये। इस मौके पर ग्राम प्रधान बलदेव कुशवाहा अनिल यादव कमलाकांत रामचरण राजू सूरत दिन शिव मोहन मौजूद रहे। होली मिलन समारोह के दौरान लोगों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लागते हुए होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। कहा कि होली मिलन समारोह में सभी गिले शिकवे मिटाकर लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं।
No comments:
Post a Comment