पुलिस ने किया 24 घंटे में गिरफ्तार
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में 17 मार्च की शाम एक खौफनाक वारदात ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया। गांव के दबंग शेषनारायण मिश्रा उर्फ पिंटू मिश्रा ने सरेआम गोलियां बरसाकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दिल दहला देने वाली घटना तब हुई जब शिवचरन बाजपेयी उर्फ कल्लू अपने घर के बाहर परिवार के साथ बैठे थे। अचानक पिंटू मिश्रा वहां आ धमका और गाली-गलौच करने लगा। जब शिवचरन ने उसे रोका, तो उसने अपनी कमर से तमंचा निकाला और सीधे सीने में गोली दाग दी। गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गई, लेकिन हैवानियत की हद तो तब पार हो गई जब भागते वक्त उसने पड़ोसी लक्ष्मीनारायण तिवारी पर भी गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलियों की आवाज से पूरा गांव कांप उठा। परिवारवालों व ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने शिवचरन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, लक्ष्मीनारायण तिवारी की हालत इतनी नाजुक थी कि उन्हें प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल रेफर करना पड़ा। इस खौफनाक हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
![]() |
अपराधी की गिरफ्तारी पर मीडिया ब्रीफिंग करते एसपी |
घटना की सूचना पर एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर पहाड़ी थाना प्रभारी ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने पूरी ताकत झोंक दी और 18 मार्च की सुबह पिपरोंदर चौराहे पर आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया 315 बोर का तमंचा, 4 जिंदा कारतूस व एक नुकीली धारदार चैन लगी लाठी बरामद हुई। बताते चलें कि पिंटू मिश्रा कोई आम अपराधी नहीं था, बल्कि उसका लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास पहले से ही खौफनाक घटनाओं से भरा पड़ा था। दुष्कर्म, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट से लेकर जिला बदर तक, उसके खिलाफ कई मुकदमे पहले ही दर्ज थे। लेकिन इस बार उसने जो किया, उसने कानून को सीधी चुनौती दी। एसपी अरुण कुमार सिंह, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ राजापुर जय करण सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। आरोपी को जेल भेज दिया गया है व आगे की जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment