झाँसी के लाल अर्शप्रीत ने किया जनपद का नाम रोशन, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
देवेश प्रताप सिंह राठौर
वरिष्ठ पत्रकार
झाँसी। जनपद के उत्तर प्रदेश झांसी सीपरी बाजार स्थित नानकगंज में रहने वाले अर्शप्रीत कला के क्षेत्र में देश-विदेश विदेश तक जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें लखनऊ विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया। 10 युवाओं की सूची में अर्शप्रीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके पहले भी अर्शप्रीत इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक का रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं। बचपन से ही अर्शप्रीत पेंटिंग के शौकीन थे शिक्षा के साथ-साथ उन्होंने कला क्षेत्र में भी भरपूर मेहनत की, घरवालों के सहयोग से उन्हें बुलंदियों तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा। आज अर्शप्रीत युवाओं के लिए आइकन बन चुके हैं कला के साथ अर्शप्रीत समाज सेवा के क्षेत्र में भी कार्य कर रहे हैं। आज वे अपने पिता अमरप्रीत सिंह के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे अर्शप्रीत के पिता समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी के मित्र हैं। डॉ संदीप द्वारा समय-समय पर अर्शप्रीत का उत्साहवर्धन किया गया जिसके लिए उन्होंने डॉक्टर संदीप का आभार भी व्यक्त किया। संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर अर्शप्रीत ने स्वयं के द्वारा बनाया गया डॉक्टर संदीप का स्केच उन्हें भेंट किया और डॉक्टर संदीप द्वारा तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया, साथ ही महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। अर्शप्रीत ने कहा मैं काफी समय से अपने चाचा डॉक्टर संदीप के संपर्क में हूँ उनके द्वारा समाजसेवा के कार्यों को काफी समय से देखता आ रहा हूं जिससे मुझे भी लोगों की सहायता करने की प्रेरणा मिली। कला के क्षेत्र में कार्य करने वाले युवा जो किसी अभाव के कारण अपनी कला के प्रदर्शन से वंचित रह जाते हैं उनकी सहायता कर मैं स्वयं को
गौरवान्वित महसूस करता हूँ। अर्शप्रीत को सम्मानित करते हुए डॉक्टर संदीप ने कहा यह हमारे पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है, छोटे से जनपद से निकलकर अर्शप्रीत ने देश-विदेश तक अपनी कला का प्रदर्शन कर हम सभी को गौरवान्वित महसूस कराया है हम अर्शप्रीत के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। हमारे बुंदेलखंड ने देश को एक से बढ़कर एक लेखक, कवि, कलाकार खिलाड़ी दिए हैं इन सभी ने अपनी कला का प्रदर्शन कर हमारे जिले का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कराया है। समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और कला के क्षेत्र में भी हमारा संगठन कार्य कर रहा है। हमारे सदस्य उन युवाओं को खोज कर निकालते हैं जो किसी अभाव में मुख्य धारा से पिछड़ते जा रहे हैं। उनका सहयोग कर उन्हें एक अच्छे मंच पर पहुंचाने का प्रयास हमारे संगठन द्वारा किया जाता है जिसमें कई बार हमें सफलता भी प्राप्त हुई है आगे भी हम अपने कार्यों को अनवरत जारी रखेंगे। इस अवसर पर भूपेंद्र यादव, सुशांत गुप्ता, रोशन, अतुल गौतम, वंश गौतम, महेंद्र, राजा, वंदना, संदीप नामदेव, रेशमा, नैंसी नामदेव, दीक्षा साहू, कुंज बिहारी, सुमन, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, दीपक, सुशांत गेड़ा, कमल मेहता, मास्टर मुन्नालाल, नैंसी नामदेव, राजू सेन आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment