पालिका सभागार में ईओ ने सुपरवाइजरों की ली बैठक
फतेहपुर, मो. शमशाद । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आने वाली सर्वेक्षण टीम से संबंधित कार्य योजना को लेकर अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार ने सुपरवाइजरों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने कहा कि साफ-सफाई के कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काम में लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। नगर पालिका परिषद के सभागार में सुपरवाइजरों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार ने की। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आने वाली सर्वेक्षण टीम से संबंधित कार्य योजना तैयार करते हुए सुपरवाइजरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए ईओ ने कहा कि
![]() |
नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में भाग लेते सुपरवाइजर। |
सभी सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करके गंदगी वाले क्षेत्रों की नियमित साफ-सफाई कराएं। नालियों की भी सफाई प्रतिदिन कराई जाए और समय पर कूड़े का उठान भी कराया जाए। जिससे शहर को साफ-सुथरा रखा जा सके। उन्होने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होने निर्देशित किया कि उनके द्वारा भी शहर का भ्रमण किया जाएगा इसलिए कहीं भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, आर चंद्राकर, मोहम्मद हबीब के अलावा सभी सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment