फतेहपुर, मो. शमशाद । विश्व क्षय रोग दिवस पर नेहरू युवा केंद्र व युवा विकास समिति ने संयुक्त रूप से मलवां ब्लॉक के अल्लीपुर स्थित गरीब झोपड़ियां में लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया। विश्व क्षय रोग दिवस पर युवाओं की टीम ने टीबी से बचाव के लिए मजदूरी करने वाले लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया। युवा विकास समिति के अध्यक्ष के ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को दो हफ्ते से अधिक खांसी का होना, लगातार बुखार होना, रात में पसीना आना और वजन बढ़ना-घटना आदि टीबी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। दो सप्ताह से अधिक समय से
![]() |
अल्लीपुर की गरीब झोपड़ियों में जागरूकता अभियान चलाती समिति। |
खांसी आना, वजन घटना, खांसी के साथ खून आए तो इसको नजर अंदाज न करें, बल्कि तुरंत बलगम की जांच कराएं। संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी ने बताया कि टीबी रोग निकलता है तो इसकी दवा करें, नियमित दवा खाने से ये रोग ठीक हो सकता है। बच्चे इस दिशा में सावधानी बरतें, जो लक्षण बताए गए हैं, अगर किसी को ऐसी शिकायत मिले तो अपने परिवार के लोगों को बताएं, जिससे जांच के साथ दवाएं शुरू कर जा सके।
No comments:
Post a Comment