विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाएं अधिकारी : डीएम - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Saturday, March 22, 2025

demo-image

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाएं अधिकारी : डीएम

सेनिटाइजेशन व फागिंग का चलाया जाए विशेष अभियान 

फतेहपुर, मो. शमशाद । कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में एक से 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 10 से 30 अप्रैल के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अभियान की पूरी तैयारी समयबद्ध ढंग से करने के निर्देश संबंधितो को दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे रोग जो एक रोगग्रस्त व्यक्ति से दूसरे स्वास्थ्य व्यक्ति मे दूषित भोजन, जल के प्रयोग से तथा कीटो, जानवरो आदि के सम्पर्क मे आने से फैलते है, जिन्हे संचारी/संक्रामक रोग कहते है। यह विभिन्न रोग जनित कारको जैसे प्रोटोजोवा, कवक, जीवाणु, विषाणु इत्यादि के कारण होते है। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर कार्य कर अभियान को सफल

7
 बैठक में भाग लेते जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व अन्य।

बनाया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खंड विकास स्तर का माइक्रोप्लान बना लें। खंड विकास स्तर के अधिकारियों का वॉट्सएप ग्रुप बना ले और उसमें माइक्रोप्लान के अनुसार किए किए गए कार्यों/गतिविधियों को वॉट्सएप ग्रुप में शेयर करें। मुख्य चिकित्साधिकारी सभी विभागों की सम्मिलित रिपोर्ट माइक्रोप्लान के अनुसार किए गए कार्यों व गतिविधियों की बनाकर प्रतिदिन अवगत कराएं। अभियान की निगरानी संवेदनशीलता के साथ की जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए। तालाबों, नालों व नालियों में एण्टीलार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों से संचारी रोगों के नियंत्रण व रोकथाम के सम्बन्ध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायतीराज, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि, पशुपालन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, अन्य सभी सबंधित विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के संबंध में कार्यवाही करें और अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाए ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन होने वाले कार्यों व गतिविधियों का मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कराए। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव नयन गिरि, डीपीएम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला दिव्यंगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *