प्रशिक्षण में प्रबंध समिति की संरचना, गठन, कार्यकाल पर की चर्चा - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Tuesday, March 25, 2025

demo-image

प्रशिक्षण में प्रबंध समिति की संरचना, गठन, कार्यकाल पर की चर्चा

बीईओ के नेतृत्व में ऐरायां विकास खण्ड में हुआ मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण

फतेहपुर, मो. शमशाद । शैक्षिक सत्र 2024-25 में परिषदीय विद्यालयों की विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से विद्यालय स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण विकास खंड ऐरायां में खंड शिक्षा अधिकारी रत्नामणि मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में जनपद के एसआरजी जयचंद पान्डेय ने मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण में संदर्भदाता के रूप में डॉ. अम्बिका प्रसाद मिश्र, अजय सिंह, सौरभ सचान व विवेक कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी रत्नामणि मिश्रा ने बताया कि विकास खंड के 142 विद्यालयों के समस्त प्रधानाध्यापकों/सचिवों व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों का जनपहल मॉड्यूल पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। उन्होंने सभी उपस्थित अध्यक्षों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। साथ

9
मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण में भाग लेते बीईओ व अन्य।

ही साथ आह्वान भी किया कि विद्यालय के विकास में सभी लोग मिलकर कार्य करें। एसआरजी जयचंद पांडेय ने बाल अधिकार, बाल अधिकारों का संरक्षण, निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009, उत्तर प्रदेश निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2011 पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। डॉ अम्बिका प्रसाद मिश्र ने विद्यालय प्रबंध समिति की संरचना, गठन, कार्यकाल, दायित्व आदि पर विस्तार से चर्चा की। एआरपी अजय सिंह के द्वारा विद्यालय विकास योजना, स्थानीय प्राधिकारी के कार्य एवं दायित्व, एमसी बैठक रजिस्टर, शारदा कार्यक्रम, समर्थ कार्यक्रम आदि पर चर्चा की गई। संदर्भदाता सौरभ सचान ने समग्र शिक्षा का सोशल ऑडिट, बालिका शिक्षा एवं प्री स्कूल शिक्षा, निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प में एसएमसी के कार्य एवं दायित्व पर आधारित चर्चा की। संदर्भदाता विवेक कुमार मिश्र ने मध्यान्ह भोजन योजना, विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम, बालश्रम रोकथाम विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा एवं जलवायु परिवर्तन हेतु जानकारी साझा की। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंध समिति की क्षमता संवर्धन पर आधारित फिल्म भी दिखाई गई। प्रशिक्षण में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजय कुमार त्रिपाठी, हरी भूषण सिंह, एआरपी कृष्णवीर सिंह, रामप्रसाद पाल, कैसर परवीन, कीर्ति त्रिपाठी, मीरा देवी, रागिनी, सुनैना, आरती सिंह, मीना सिंह गौतम, ममता देवी, वंदना श्रीवास्तव, संध्या शुक्ला, माया देवी, रूपाली गुप्ता, सपना देवी, दिलीप सिंह, वीरभान, नंदलाल, अरविंद सिंह, योगेंद्र कुमार, विपिन गुप्ता, रामदेव सिंह, राजेश सिंह, विनोद कुमार, रवि तिवारी, ज्ञानेंद्र कुमार उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *