ईद की मिठास में घुला भाईचारे का रंग
ईद पर गले मिले अपने, पराए सब एक हुए
मानिकपुर, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ-मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने ईद-उल-फित्र के शुभ अवसर पर मानिकपुर में मुस्लिम समाज के घर-घर जाकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। विधायक ने न केवल लोगों से मुलाकात की बल्कि ईद मिलन समारोह में शामिल होकर भाईचारे और सौहार्द का संदेश भी दिया। विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि ईद का त्योहार खुशियों और मेल-जोल का संदेश लेकर आता है। यह पर्व सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ-साथ आपसी भाईचारे की भावना को और गहरा करता है। अमन-चौन और सौहार्द
![]() |
ईद मिलन समारोह मे विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी |
का प्रतीक यह पर्व हमें इंसानियत और शांति का संदेश देता है। वहीं भाजपा नेता अरुण सिंह बघेल उर्फ मिंटू सिंह ने कहा कि हमें इस अवसर पर संकल्प लेना चाहिए कि समाज में सद्भाव व प्रेम को और अधिक सुदृढ़ करेंगे। ईद के मौके पर क्षेत्रवासियों ने आपसी गिले-शिकवे भुलाकर गले मिलकर खुशियां बांटी और समाज में एकता व समरसता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। इस मौके पर मानिकपुर नगर के पूर्व चेयरमैन विनोद द्विवेदी, राममिलन द्विवेदी, चित्रकूट जिला पंचायत सदस्य प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह बघेल उर्फ मिंटू सिंह रहे।
No comments:
Post a Comment