चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में संतों ने हाल ही में संसद में पेश वक्फ बोर्ड बिल के पास होने की कामना के लिए विशेष पूजा अर्चना और हवन यज्ञ का आयोजन किया। संतों का मानना है कि इस बिल में संशोधन की अत्यधिक आवश्यकता है, क्योंकि वक्फ बोर्ड का दुरुपयोग लगातार बढ़ रहा है। कहा कि वक्फ बोर्ड अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर धर्मस्थलों और यहां तक कि कुंभ मेला जैसे पवित्र स्थानों पर भी अपना दावा ठोक रहा है। संतों ने चिंता
![]() |
वक्फ बिल के पास होने को पूजा पाठ करते संत |
जताते हुए कहा कि यह बोर्ड गरीब मुसलमानों की जमीनों को भी हड़पने से बाज नहीं आ रहा है, जो सामाजिक और धार्मिक सौहार्द्र के लिए खतरे की बात है। संतों ने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि इस संशोधन बिल को पारित किया जाए, ताकि वक्फ बोर्ड का दुरुपयोग रोका जा सके और कानून में मूलभूत बदलाव किए जाएं, जिससे भूमि विवादों पर नियंत्रण पाया जा सके।
No comments:
Post a Comment