अवैध सिलिका खनन से बने गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Thursday, April 3, 2025

demo-image

अवैध सिलिका खनन से बने गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ थाना क्षेत्र के पर्दावा मजरा कनभय में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें दो बच्चों की अवैध सिलिका खनन से बने पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 8 वर्षीय विकास और 10 वर्षीय कोमल पुत्र गणेश भारतीय के रूप में हुई है। शुक्रवार दोपहर को दोनों बच्चे जंगल में खेलते समय गड्ढे में गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निकाला गया और तुरंत शंकरगढ़ स्थित अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दर्दनाक हादसे पर बच्चों के पिता गणेश भारतीय का कहना है कि अवैध सिलिका खनन से बनी पुरानी खदान ने उनके मासूम बच्चों की जान ले ली। यह घटना हमारे लिए बहुत बड़ी त्रासदी है,

03%20ckt%2007
खदान में डूबने के बाद मृत बच्चे

और अब हम चाहते हैं कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई हो ताकि आगे किसी अन्य परिवार को ऐसी दुःखद घटना का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से अवैध सिलिका खनन हो रहा था, और खनन से बने गड्ढे में पानी भरने के कारण यह हादसा हुआ। बच्चों की मां बिट्टी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार मऊ और हलके के लेखपाल मौके पर पहुंचे। परिजनों ने दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया है। मौके पर पुलिस और तहसीलदार ने जांच शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *