चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ थाना क्षेत्र के पर्दावा मजरा कनभय में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें दो बच्चों की अवैध सिलिका खनन से बने पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 8 वर्षीय विकास और 10 वर्षीय कोमल पुत्र गणेश भारतीय के रूप में हुई है। शुक्रवार दोपहर को दोनों बच्चे जंगल में खेलते समय गड्ढे में गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निकाला गया और तुरंत शंकरगढ़ स्थित अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दर्दनाक हादसे पर बच्चों के पिता गणेश भारतीय का कहना है कि अवैध सिलिका खनन से बनी पुरानी खदान ने उनके मासूम बच्चों की जान ले ली। यह घटना हमारे लिए बहुत बड़ी त्रासदी है,
![]() |
खदान में डूबने के बाद मृत बच्चे |
और अब हम चाहते हैं कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई हो ताकि आगे किसी अन्य परिवार को ऐसी दुःखद घटना का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से अवैध सिलिका खनन हो रहा था, और खनन से बने गड्ढे में पानी भरने के कारण यह हादसा हुआ। बच्चों की मां बिट्टी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार मऊ और हलके के लेखपाल मौके पर पहुंचे। परिजनों ने दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया है। मौके पर पुलिस और तहसीलदार ने जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment