सात घंटे के भीतर हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, March 16, 2025

demo-image

सात घंटे के भीतर हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार

आला कत्ल चाकू व खूनालूद कपड़े भी बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी पुलिस ने शनिवार को ग्राम कोरइया में मिले एक युवक के हत्यायुक्त शव का खुलासा करते हुए इस मामले में संलिप्त एक बाल आपचारी सहित तीन अभियुक्तों को सात घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर आला कत्ल चाकू के साथ खूनालूद कपड़े भी बरामद किए हैं। बताते चलें कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोरइंया में 24 वर्षीय युवक का हत्यायुक्त शव पुलिस ने बरामद किया है। इसके संबंध में मु0अ0सं0 101/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया था। पुलिस घटना के अनावरण में लगी थी और मात्र सात घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त बाल अपचारी सहित राम कृपाल सोनकर पुत्र स्व० बाबूलाल

6
पुलिस टीम की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी।

सोनकर व कुलदीप सोनकर पुत्र राम कृपाल सोनकर निवासीगण ग्राम कोरइंया थाना कोतवाली बिन्दकी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल चाकू एवं घटना के समय पहने खूनालूद कपडे भी बरामद कर लिए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टींम में बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुमे यादव, कांस्टेबल मनीष सिंह, महिला कांस्टेबल उन्नति सिंह भी शामिल रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *