कल के लिए आज जल की बचाएं एक-एक बूंद - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Saturday, March 22, 2025

demo-image

कल के लिए आज जल की बचाएं एक-एक बूंद

रेडक्रास चेयरमैन ने चलाया जल संरक्षण जागरूकता अभियान

फतेहपुर, मो. शमशाद । विश्व जल दिवस पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जल संरक्षण जागरूकता अभियान कोतवाली रोड से ज्वालागंज क्षेत्र के व्यापारियों के मध्य चलाया गया। जिसके अंतर्गत डॉ अनुराग ने सभी दुकानदारों को जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक देकर निवेदन किया कि कल के लिए आज जल की एक एक बूंद बचाएं क्योंकि पूरे विश्व मे पीने का पानी सिर्फ एक प्रतिशत है जिसका एक चौथाई ही हमारे पास है जिसे हम सब को सहेजना है जिससे कि आने वाली पीढ़ी जल की कमी से न जूझे। हममें से बहुत से लोग पीने के पानी को सडकों को सींचने, नालियों को धुलने इत्यादि में लाखों लीटर प्रतिदिन बर्बाद कर देते हैं। हम सबको मिलकर उन सभी भाई बहनों को समझाना होगा। साथ ही वर्षा के जल का भी संचयन करना होगा तब कहीं जाकर हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए जल बचा पाएंगे। कई छोटे प्रयास जैसे आरओ जब एक भाग पानी फ़िल्टर करता है तो 10 भाग पानी व्यर्थ सिंक से बहकर चला जाता है उस पानी को पाइप द्वारा एकत्र कर हम कई कार्यों में ले

10
आमजन को जल संरक्षण के निवेदन पत्रक वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन।

सकते हैं। इस हेतु हम सभी को आरओ वाटर संचालकों को समझाना बहुत आवश्यक होगा क्योंकि ये लोग जितना पानी भूगर्भ से निकालते हैं फ़िल्टर करते हैं फिर वेस्ट पानी को वापस रिचार्ज करने के लिये भूगर्भ में नही वापस भेजते बल्कि नालियों के माध्यम से लाखों लीटर पानी नाली से बहाते हैं जबकि यह कानूनन भी जुर्म है, साथ ही गाड़ी धुलाई संचालक भी यही गलती करते हैं, कई बार मोटर से पानी भरते समय हम यह जान नही पाते कि टंकी भर गई है और पानी काफी समय तक व्यर्थ बहता रहता है इसके लिए वाटर बेल लगवाएं जो बाजार में 150 रुपये तक मे मिल जाती है। पानी भरने पर बेल आवाज करने लगेगी जिससे व्यर्थ पानी नही बहेगा। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव, शहनूर आलम उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *