महिला महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित
फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ0 भीमराव अंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को कौशल विकास प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्य प्रो. गुलशन सक्सेना ने छात्राओं को सही दिशा में सच्ची लगन से परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने छात्राओं के भविष्य निर्माण के कॉलेज की तरफ पूर्ण सहयोग का वादा किया।
![]() |
कार्यशाला को संबोधित करते वक्ता एवं मंचासीन अतिथि। |
मुख्य वक्ता जिला सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी शशांक पाण्डेय ने छात्राओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में बोलते हुए जिले के मोटिवेशनल स्पीकर श्रेय शुक्ला ने बच्चों से किताबों की ओर लौटने का आह्वान किया। गूगल या इंटरनेट पर पढ़ने की आदत के कुछ मुख्य नुकसान के बारे में ध्यान आकृष्ट किया। साथ ही सफलता के कुछ गुर भी छात्राओं को बताए। छात्राओं ने अत्यंत रुचिपूर्वक एवं बड़े चाव से वक्ताओं को सुना। कार्यक्रम के अंत में कैरियर काउंसलिंग सेल की वरिष्ठ सदस्य प्रो. लक्ष्मीना भारती बड़े ही सुरुचिपूर्ण शब्दों में सभी का धन्यवाद-ज्ञापन किया। संचालन कैरियर परामर्श समिति/कौशल विकास समिति के प्रभारी बसंत कुमार मौर्य ने किया। इस अवसर पर डॉ चारु मिश्रा, डॉ अनुष्का छौंकर, डॉ राजकुमार, डॉ आनंद सहित समस्त महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment