खलिहान में लगी भीषण आग, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, March 16, 2025

demo-image

खलिहान में लगी भीषण आग, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले की राजापुर तहसील के ग्राम पंचायत सरधुआ के मजरा गरीबदास का पुरवा में रविवार रात एक भयावह हादसे में छह किसानों की लगभग 30 से 35 बीघा फसल जलकर राख हो गई। इस घटना ने किसानों की महीनों की मेहनत को पलभर में तबाह कर दिया, जिससे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। आगजनी की इस घटना में अमरनाथ उर्फ मुन्नीलाल, जुग्गन, सुमेर, राजाराम, अशोक और दुर्गा प्रसाद की पूरी सरसों की फसल नष्ट हो गई। किसानों के अनुसार, उनकी कटी हुई फसलें खलिहान में रखी थीं, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गईं।  

16%20ckt%2003
किसान नेताओं के समक्ष पीडा व्यक्त करते किसान

किसान अमरनाथ ने बताया कि सोमवार सुबह जब आसमान में बादल छाए तो वह खलिहान पहुंचा, ताकि फसल को तिरपाल से ढककर बारिश से बचाया जा सके। लेकिन वहां पहुंचते ही उसने देखा कि पूरा खलिहान जलकर राख में तब्दील हो चुका था। ग्रामीणों के अनुसार, आग रात करीब 2 से 3 बजे के बीच लगी होगी, लेकिन इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और खलिहान में रखी सारी फसलें राख हो गईं। घटना की सूचना पर लेखपाल मौके पर पहुंचे व नुकसान का जायजा लिया। बताया कि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं भारतीय किसान यूनियन ने प्रशासन से जल्द से जल्द प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *