अलविदा-अलविदा माहे रमजान अलविदा - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Friday, March 28, 2025

demo-image

अलविदा-अलविदा माहे रमजान अलविदा

नमाज में मुल्क की बेतहरी के लिए उठे लाखों हाथ

जिले भर की मस्जिदों के बाहर मुस्तैद रहा पुलिस बल

फतेहपुर, मो. शमशाद । रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को जिले भर की मस्जिदों में नमाज-ए-अलविदा अदा की गई। बाद नमाज नमाजियों ने मुल्क में अमन-चैन तरक्की व आपसी नफरत को मिटाने के साथ-साथ मगफिरत के लिए अल्लाह पाक से हाथ उठाकर दुआएं मांगी। उधर नमाज-ए-अलविदा को लेकर मस्जिदों के बाहर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस के जवान मुस्तैद हो गए थे। नमाज को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने मस्जिदों पर लगाई गई ड्यूटियों का सत्यापन किया और जवानों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद ने सभी मस्जिद वाले मार्गां से मस्जिदों तक विशेष सफाई व्यवस्था और चूने का छिड़काव कराया। 

1
जुमा मस्जिद में अलविदा की नमाज अदा करते नमाजी।

रमजान के अंतिम जुमा अर्थात नमाज-ए-अलविदा को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सुबह से ही तैयारियां शुरू हो गई थी। साढ़े बाहर बजे मस्जिदों से अजान की आवाज कानों में पड़ते ही बच्चे बूढ़े और जवान सभी मस्जिदों की ओर चल दिए। अलविदा की नमाज को लेकर सर्वाधिक उत्साह छोटे-छोटे बच्चों में देखा गया। अलविदा की नमाज छोटी ईद के रूप में मनाई जाती हैं इसलिए ज्यादातर लोगों ने नये लिबास पहने। अलग-अलग मस्जिदों में पेश इमामों ने अवलिदा की नमाज अदा कराई। बाद नामाज दुआ में अल्लाह तआला से मुल्क की बेहतरी, आपसी भाईचारा की मजबूती बीमारों को शिफा, लोगों में फैली नफरत को दूर करने मुसलमानों को पंचवक्ता नमाजी बनाने, गुनाहों को माफ करने, दिवंगत लोगों के गुनाहों को माफ कर जन्नत में मुकाम देने, अविवाहित लड़कियों की शादी के फर्ज से अदा करने जैसी तमाम दुआएं मांगी गई। शहर के चौधराना रोड स्थित महाजरी, ताकिया चांद शाह, बाकरगंज, ज्वालागंज स्थित शाही मस्जिद, पटनऊ, आबूनगर, मसवानी चूढ़ी वाली गली, दलालों की मस्जिद, ऊंची वाली मस्जिद, पीरनपुर, कचेहरी मस्जिद, शादीपुर, दक्षिणी मुराइनटोला अक्सा मस्जिद, हरिहरगंज सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में नमाज-ए-अलविदा पर लाखों लोगों ने नमाज अदा की। इसके बाद शाम को शहर सहित विभिन्न स्थानों पर रोजा अफ्तार का दौर चला। अलविदा की नमाज को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने मस्जिदों की सुरक्षा व्यवस्था तथा लगाई गई ड्यूटियों का जायजा लिया। जिले की खागा एवं बिंदकी तहसील क्षेत्रों सहित शाह, हुसैनगंज, गाजीपुर, असोथर, बहुआ बिंलदा, हसवा, थरियांव, मलवां से भी नमाज-ए-अलविदा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाने की खबरे मिली है। 

2
जुमा मस्जिद के बाहर भ्रमण करते एडीएम व एएसपी।

एडीएम व एएसपी ने किया भ्रमण 

फतेहपुर। अलविदा जुमा में जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पहले ही पुलिस जवानों की ड्यूटी निर्धारित कर दी थी। जिले की सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे। ड्यूटी परखने के उद्देश्य से नमाज से पहले अपर जिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर सुशील दुबे, कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने अधीनस्थों संग शहर क्षेत्र की कई मस्जिदों का भ्रमण कर जायजा लिया। साथ ही ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस के जवानों को ईमानदारी से ड्यूटी करने का पाठ पढ़ाया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *