महंगाई और बेरोजगारी रोक पाने में भाजपा नाकाम : सांसद - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, March 9, 2025

demo-image

महंगाई और बेरोजगारी रोक पाने में भाजपा नाकाम : सांसद

पीडीए जनचर्चा कार्यक्रम में बोलीं बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा पटेल

बदौसा, के एस दुबे । कस्बे के एक गेस्ट हाउस में रविवार को समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पीडीए जनचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधुसूदन कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हम आपके बीच संविधान बचाने की अपील लेकर आये थे जिसमें आपके भरपूर समर्थन और सहयोग के जरिए उत्तर प्रदेश में अपने समाजवादी पार्टी के 37 व सहयोगी कांग्रेस के 6 सांसदों को जिताने का कार्य किया है। जिसके चलते 400 पार का नारा देने वालों का आंकड़ा बहुमत से पूर्व ठहर गया। जिसके चलते संविधान बदलने की मंशा रखने वालों के मंसूबे में समाजवादी पार्टी ने ब्रेक लगाने का कार्य किया है। अबकी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार गांव-गांव जाकर पीडीए की हक और हकूक की आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी किसी भी दशा में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। जातीय जनगणना की

09bp06
पीडीए जन चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करतीं सांसद कृष्णा पटेल।

मांग कर जितनी जिसकी भागेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात करती है। बढ़ती मंहगाई डीजल, खाद्य सामग्री की महंगाई, बढ़ती आर्थिक असमानता व बेरोजगारी को रोक पाने में असमर्थ सत्ताधारी पार्टी हिंदू-मुस्लिम जाति व धर्म की नफ़रत की राजनीति कर अपनी खामियां छिपा रही है। पीडीए पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक व आदिवासियों की हक़ की आवाज़ है आप सब इसके साथ जुड़कर अखिलेश यादव के नेतृत्व में अगली सरकार बनाने का कार्य करें। सांसद ने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए महंगाई व बेरोजगार रोक पाने में नाकाम भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए नफ़रत की राजनीति करने का आरोप लगाया। इस दौरान सपा नेत्री मौसमी कोटार्य, विवेक बिंदु तिवारी, भरत लाल दिवाकर व नंदकिशोर नंदू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम संयोजक अवध पटेल व राजा भइया यादव ने अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान रामकिशोर पाल, इरफ़ान खान, राजेन्द्र यादव, मनोज यादव, छत्रपाल यादव, शरीफ खान, ज्ञान सिंह, महादेव पटेल व रामसेवक यादव निजामुद्दीन खान सहित दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *