गोवंशों को छाया में रखने के साथ चारा-भूसा और पेयजल समय से उपलब्ध कराएं
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने शनिवार को पैलानी क्षेत्र की सिंधनकलां गोशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर कड़ी फटकार लगाई। कहा कि गोशाला में सफाई व्यवस्था तत्काल दुरुस्त की जाए। इसके साथ ही गोवंशों को छाया में रखे जाने के साथ ही पेयजल और चारा व भूसा समय से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में गोवंश के लिए छाया, पेयजल ,चारा व भूसा की उपलब्धता, आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में आवश्यक साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने और गंदगी
![]() |
गोशाला का निरीक्षण करतीं डीएम जे. रीभा। |
मिलने पर साफ सफाई व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल के लिए पानी के लीकेज को सही कराए जाने और गोवंश को हरे चारे के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ चिकित्सीय उपचार व अन्य साधनों की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केयरटेकरों को गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए छाया में गोवंशों को रखे जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार पैलानी व पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment