सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित करने वालों को मिला सम्मान
फतेहपुर, मो. शमशाद । सांई सिटी इंटर कॉलेज/मां सरस्वती ज्ञान मंदिर सांई विहार जयरामनगर में वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। परीक्षाफल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं आयजा, यथार्थ, सानवी, शीनूराज, वेदांश सिंह, वसु यादव, एरम, मोनिस, दिव्यांशी, आदिल, आदर्श, अगम सिंह, श्रेया, अंश चंद्रपाल, रिफा सिद्दीकी, अभिराज सिंह, अभिनव पटेल, अंकित, राशिका पाल आदि को विद्यालय
![]() |
सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करते प्रबधक। |
प्रबंधक पवन सिंह गौर ने मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अरविंद पटेल, रावेन्द्र सिंह, संजय सिंह, रवि सिंह, अतुल कुमार, रेखा श्रीवास्तव, जयश्री, मनोरमा, अनुराधा, पूजा त्रिवेदी, प्रिंसी मिश्रा, राजेश वर्मा, राजेंद्र प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment