शहरकाजी ने सभी को तालीम याफता होने पर दिया जोर - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Tuesday, April 1, 2025

demo-image

शहरकाजी ने सभी को तालीम याफता होने पर दिया जोर

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के पनी मोहल्ला स्थित बंदगी मियां की मस्जिद में शहरकाजी फरीद उद्दीन कादरी ने ईदुल फित्र की नमाज अदा कराई। अपनी तकरीर के दौरान हर शहरी का तालीम याफता होने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो पढेगा, वो बढेगा दुनिया के तमाम तरक्की याफता मुल्कों कीं तरक्की के पीछे वहां के शहरियो का तालीम याफता होना ही है। देश की उन्नती और सम्पन्नता के लिए अवश्यक है कि हर प्रकार की शिक्षा का नागरिकों में प्राचार व प्रसार कराया जाए। शिक्षा ही वो एक मात्र साधन है जिससे देश विकास कर सकता है। श्री कादरी ने कहा कि हर धर्म समुदाय के लोगों की जिम्मेदारी है कि पास-पड़ोस में कोई बच्चा छूटने न पाए। कोई शिक्षा के अधिकार से वंचित

5
सीओ को गले मिलकर बधाई देते शहरकाजी फरीद उद्दीन कादरी।

न रहने पाए। अनेकता में एकता की इससे बढ़कर विश्व में कोई मिसाल नहीं है। उनकी दुआ है कि अल्लाह तआला इस प्यारे हिंदुस्तान को सलामत रखे और इसके नागरिकों की हिफाज़त करे। उन्होने कहा कि ये ईदुल फित्र का त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द का त्योहार है इसलिए यहां का भाईचारा गंगा जमुनी तहजीब का संगम है, जो सदैव बाकी रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *