सीपीएस में माताओं ने बिखेरे जलवे, बच्चों के लिए बनीं प्रेरणा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 12, 2024

सीपीएस में माताओं ने बिखेरे जलवे, बच्चों के लिए बनीं प्रेरणा

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के स्थानीय चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विद्यालय की डायरेक्टर इंजी. प्राची श्रीवास्तव, प्रबन्ध तंत्र की ओर से संजय श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर रूपेश दुबे, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ पद्मालया दास चौधरी, हेड मिस्ट्रेस रीना शुक्ला, आशुतोष पाण्डेय, लालजी श्रीवास्तव, तबस्सुम सिद्दीकी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। नन्हें मुन्नों ने आए हुए अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर व रोली अक्षत लगाकर स्वागत और अभिनन्दन किया।

 मदर्स डे पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

स्वागत गीत गाकर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया। रंगारंग कार्यक्रमों के दौर में महेन्द्र का मेरी मां गीत कर्णप्रिय रहा। मिस ऑनद्रिला द्वारा निर्देशित नन्हे-मुन्ने का नृत्य जीना जीना रे दर्शकों को भावविभोर कर गया। कक्षा 3 की अंशिका की मां अर्चना द्विवेदी, कक्षा 5 बी की शिवन्या की मां रश्मि और मिस प्रियंका के मनमोहक नृत्य ने सबके हृदय को छू लिया। प्राची मौर्या के तैयार किये नन्हे-बच्चों का मैश अप नृत्य मेरी मां के बराबर कोई नहीं से विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शिक्षक मयंक भास्कर, आशीष, प्रशान्त और नन्हें मुन्नों का मैशअप गीत  दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर गया। माताओं के मध्य विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में श्वेता प्रथम, सोनी द्वितीय, शालिनी वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। साथ ही सलाद व फल सजाने की प्रतियोगिता में खुशबू प्रथम, आकांक्षा द्वितीय, बीना तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं संजू व अनीता को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की प्रथम पाठशाला उसका परिवार और उसकी प्रथम शिक्षिका मां होती है। मां की ममता और पिता का अनुशासन किसी भी मनुष्य के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित अभिभावक, माता-पिता, बच्चे, ऑफिस स्टॉफ व कर्मचारीगण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages