आजादी के 77 साल बाद भी नहीं है बाल्मीकि समाज को पानी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 1, 2024

आजादी के 77 साल बाद भी नहीं है बाल्मीकि समाज को पानी

शर्मनाक खबर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजापुर तहसील के बरद्वारा गांव में शर्मनाक तस्वीर देखने को मिली है। गरीब बाल्मीकि परिवार सैकड़ों वर्ष पुराने कुआ का आज भी पानी पी रहा है। कुआ के पानी में कीड़े बजबजा रहे हैं। भयंकर दुर्गन्ध आ रही है। कुआ में ब्लीचिंग पाउडर भी लम्बे अरसे से नहीं डाला गया। शुक्रवार को ये तस्वीर सामने आई। बताया गया कि आजादी के 77 साल बाद भी अनुसूचित जाति व बाल्मीकि समाज के लोग आज भी उपेक्षित जीवन जीने को मजबूर हैं। इस समाज के लोगों का कोई सरमायेदार नहीं है। नतीजतन इस समाज के लोग गांवों में जिस उपेक्षा से

 पेयजल न होने की जानकारी देते बाल्मीकि समाज के लोग व गन्दे पानी से भरी बाल्टी।



जिन्दगी गुजार रहे हैं, वह काफी शर्मनाक है। आज भी बाल्मीकि समाज के लोगों को स्वच्छ पीने का पानी तक नहीं मुहैया हो रहा। ये जिला प्रशासन के मुंह पर तमाचा के सिवाय कुछ नहीं है? बरद्वारा गांव के बाल्मीकि समाज के लोग कुआ का बद्बूदार पानी आज भी पी रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचे। एक सप्ताह बीतने के बाद भी बाल्मीकि समाज के लोगों को पानी मुहैया कराने की किसी ने जरूरत नहीं समझी। कुआ में लम्बे अरसे से ब्लीचिंग पाउडर भी नहीं डाला गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages