जेएन कालेज से हटाई जाए प्रदर्शनी, आमरण अनशन की चेतावनी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 24, 2024

जेएन कालेज से हटाई जाए प्रदर्शनी, आमरण अनशन की चेतावनी

जेएन कालेज मैदान में लगाई गई प्रदर्शनी से छात्र खफा

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्टे्रट को सौंपा

बांदा, के एस दुबे । पंडित जेएन डिग्री कालेज मैदान में प्रदर्शनी लगा दिए जाने से छात्र खफा नजर आ रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और प्रदर्शनी को तत्काल प्रभाव से हटवाए जाने की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्रदर्शनी नहीं हटाई गई तो छात्र आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे। गौरतलब हो कि इन दिनो जेएन कालेज में परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। जेएन कालेज मैदान में व्यावसायिक प्रदर्शनी लगा दिए जाने से छात्र खफा नजर आ रहे हैं। छात्रों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए कहा कि डिग्री कॉलेज में खेल का मैदान है। इस मैदान मे खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। इसके साथ ही विभिन्न छात्र पुलिस व सेवा में भर्ती के लिए छात्र-छात्राएं इसी मैदान पर अपनी तैयारी करते हैं। ऐसे मैदान पर जिला प्रशासन की ओर से व्यवसायिक प्रदर्शनी लगाए जाने के लिए इजाजत दे दी गई। यह गलत है। महाविद्यालय के प्राचार्य के मुताबिक प्रदर्शनी उनकी अनुमति के बिना लगाई गई है। छात्र नेता

कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते छात्र

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सनी पटेल के नेतृत्व में सोमवार को तमाम छात्रों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि न्यायालय के आदेश के बावजूद खेल के मैदान को व्यापार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रदर्शनी की वजह से आयोजित हो रहीं परीक्षाएं बाधित हो सकती हैं। महाविद्यालय से भी परमीशन नहीं ली गई। छात्रों ने चेतावनी दी कि प्रदर्शनी को नहीं हटाया गया तो छात्र आमरण अनशन करेेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष सनी पटेल, रोहित मिश्रा, प्रमोद कुमार, शिवम, मित्रसेन, मान सिंह यादव, अमित यादव आदि छात्र मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages