डीएम ने स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 3, 2024

डीएम ने स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ

नवप्रवेशित छात्रों को रोली-टीका लगाकर सौंपी स्टेशनरी व चाकलेट

फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास खंड तेलियानी के कम्पोजिट विद्यालय बिलंदपुर के प्रांगण में जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के दौरान नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को रोली, टीका, माला पहनाकर, स्टेशनरी, चाकलेट आदि देकर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक घर-घर जाकर सर्वे करके बच्चों का शत प्रतिशत परिषदीय विद्यालय में नामांकन कराए। छात्र-छात्राओं को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा देकर उनके भविष्य के मार्ग को प्रशस्त करने में अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करे। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बेटी और बेटा में भेदभाव न करें, सभी को विद्यालय भेजे, क्योंकि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से बात करते हुए उनके लक्ष्य के

छात्रा को सामग्री देकर सम्मानित करतीं डीएम सी. इन्दुमती।

बारे में जानकारी ली। छात्रा कुमारी प्रियंका एवं शिवम ने क्रमशः बताया कि पढ़ाई के उपरांत डाक्टर व पुलिस बनने की बात बताई। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी स्कूल के पढ़े हुए छात्र-छात्राएं आईएएस, आईपीएस, डाक्टर, पुलिस, इंजीनियर है। प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में बच्चों को कंप्यूटर सिखाया जा रहा है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रकार की सूचनाओं की बच्चो को जानकारी होगी। प्रदेश सरकार द्वारा अभिभावकों के खाते में मोजा, जूता, ड्रेस, बैग क्रय हेतु 1200 भेजा जाता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, ग्राम प्रधान सहित अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages