साथी की हत्या का खुलासा करने को दिया धरना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 4, 2024

साथी की हत्या का खुलासा करने को दिया धरना

मामले पर नहीं की जा रही ठोस कार्रवाई से हड़ताल की चेतावनी

बांदा, के एस दुबे । साथी की सुनियोजित तरीके से हत्या किए जाने और अजयगढ़ पुलिस के द्वारा मामले में लीपापोती किए जाने से खफा उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ खफा है। गुरुवार को पदाधिकारियों ने सिंचाई प्रखंड तृतीय कार्यालय परिसर में धरना दिया और न्याय दिलाए जाने की मांग की। कहा कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो नहरों का संचालन बाधित हो सकता है। इसके साथ ही कार्य बहिष्कार और हड़ताल से भी परहेज नहीं किया जाएगा।

धरना देते डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ पदाधिकारी

मालुम हो कि बीते दिनों सिंचाई प्रखंड तृतीय के जूनियर इंजीनियर विकास कुमार की जून माह में सुनियोजित तरीके से तब हत्या कर दी गई थी, जब वह कार्य क्षेत्र में नहर मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने के लिए गए हुए थे। इंजीनियर की हत्या के मामले को अजयगढ़ थाना पुलिस जमकर लीपापाेती कर रही है। उसे दुर्घटना का रूप दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ पदाधिकारियों ने सिंचाई प्रखंड तृतीय परिसर में धरना दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान सिंचाई प्रखंड तृतीय के अधिशाषी अभियंता समेत महासंघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages