हिंदी विषय पर आधारित पांच सौ से अधिक पुस्तकें रहेंगी उपलब्ध
फतेहपुर, मो. शमशाद । हिंदी दिवस पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हिंदी विषय पर आधारित अनूठे तरीके से निर्मित पुस्तकालय का लोकार्पण डायट प्राचार्य संजय कुमार कुशवाहा, वरिष्ठ प्रवक्ता आरती गुप्ता, एडीआईओएस अविनाश अनान्द, सीडीओ ऑफिस के बृजेश बाजपेयी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। संस्थान के हिंदी प्रवक्ता विनय कुमार मिश्र ने बताया कि डायट में स्थापित यह पुस्तकालय पूरे प्रदेश में अपने आप में सबसे पहला पुस्तकालय है जहां केवल हिंदी विषय पर आधारित 500 से अधिक पुस्तकों से इसका आरंभ किया गया है। इस पुस्तकालय में अधिकांश वही पुस्तकें, नोट्स, पत्र पत्रिकाएं सम्मिलित हैं, जिनका उपयोग विनय मिश्र ने अपने अध्ययन के दौरान किया था। पुस्तकालय जनपद में हिंदी के सुधी साधकों, शोधार्थियों, डीएलएड प्रशिक्षुओं, बेसिक के शिक्षकों, माध्यमिक के हिंदी विषय के प्रवक्ताओं, सहायक अध्यापकों के लिये विशेष लाभकारी सिद्ध
डायट में पुस्तकालय का लोकार्पण करते प्राचार्य संजय कुमार कुशवाहा। |
होगा। उद्घाटन के इस अवसर पर काव्य एवं विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें जनपद के नामचीन शायर/काव्यकार शिवशरण बंधु हथगामी ने रहते-रहते घर में घर हो जाते हैं चलते-चलते लोग सफर हो जाते हैं काव्य पढ़ा। प्रशिक्षु अभय मिश्र ने रश्मिरथी की पंक्तियाँ पढ़ी। पीसीपी इंटर कॉलेज के सुरेश सिंह एवं अन्य शिक्षको ने भी काव्य पाठ किया। प्राचार्य ने हिंदी की समग्रता एवं विस्तार के बारे में अवगत कराया। संचालन विनय मिश्र ने किया। एसआरजी राधेश्याम दीक्षित ने पुस्तकालय निर्माण में अपना सहयोग प्रदान किया। बेहतर टीएलएम का सृजन एवं पुस्तकालय के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए हिंदी दिवस में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करने वाले उत्कर्ष पाण्डेय, अंकित, अमितोष, राज कनौजिया, राज प्रताप, उमरा फातमा, प्रतिष्ठा सिंह, सिमरन यादव, रानी विजय लक्ष्मी, सोनम, हर्षिता, अंशिका, श्रद्धा, निशी आदि डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रवक्ता संजीव सिंह, अंतिमा, राजेन्द्र, रमेश सोनकर, मानवेन्द्र एवं कार्यालय स्टॉफ सहित जनपद के मृदुल शुक्ल, प्रसून तिवारी, दीपक साहू, रितेश, प्रभात सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment