बैठक कर बनाई रणनीति, एसपी होंगे मुख्य अतिथि
फतेहपुर, मो. शमशाद । साहू समाज के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कल (आज) होगा। जिसको लेकर डिवाइन एजूकेशनल रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट सोसाइटी के बैनर तले बैठक आयोजित कर रणनीति बनाई गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को आमंत्रित किया गया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संरक्षक प्रेमलाल साहू ने बताया कि सम्मान समारोह का आयोजन शहर के सिविल लाइन स्थित एक मैरिज हाल में किया जाएगा। उन्होने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन राजेंद्र प्रसाद साहू की अध्यक्षता में प्रातः दस बजे से शुरू होकर शाम चार बजे
बैठक कर विचार-विमर्श करते साहू समाज के लोग। |
तक चलेगा। जिसमें साहू समाज के कई प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए न्यायपीठ के कई अधिकारियों ने भी अपनी सहमति जताई हैं कार्यक्रम को राजनीति व राजनीतिक समावेश से पूरी तरह अलग रखा गया है। सम्मेलन में सिर्फ और सिर्फ तार्किक सोच और वैज्ञानिक शिक्षा पर ही पूरा जोर दिया जाएगा। आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों ओर समाज के प्रबुद्धजनों से कार्यक्रम में हिस्सा लेने व सहयोग की अपील की। बैठक में मुख्य कार्यकारी विमलेश कुमार साहू, आयोजक मंडल के सदस्य महावीर, अवधेश, अमरेष, आशीष, नीरज, गौरव, संदीप, अवधेश, विमलेश, शिववीर, सौरभ भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment