कोतवाली देहात में डीएम और एसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं
बांदा, के एस दुबे । जनपद के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जसपुरा थाने में डीआईजी और देहात कोतवाली में डीएम और एसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गंभीरता के साथ निस्तारण किया जाए। शनिवार को जनपद समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा समस्त थानों में जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया गया । थाना समाधान दिवस पर थाना जसपुरा पर मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह द्वारा जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया गया। इस दौरान थाना जसपुरा पर कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 03 शिकायतों का मौके पर टीम भेजकर तत्काल निस्तारण कराया गया जबकि शेष 07 शिकायतें राजस्व
फरियादियों की समस्याएं सुनते आयुक्त व डीआईजी |
विवाद से संबंधित थी जिनके निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर मौके पर जांच एवं निस्तारण के लिए भेजा गया। थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने थाना कोतवाली देहात पर जनता की शिकायतें सुनी गई, इस दौरान कुल दो शिकायतें प्राप्त हुई जो राजस्व से संबंधित थी, जिसमें मौके पर टीम भेजकर निस्तारण कराय गया। अपर जिलाधिकारी बांदा राजेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा थाना कोतवाली देहात पर जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 88 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 38 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है ।
No comments:
Post a Comment