नवरात्र पर चहुंओर हो रहा रामलीला का मंचन, उमड़ रहे दर्शक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 10, 2024

नवरात्र पर चहुंओर हो रहा रामलीला का मंचन, उमड़ रहे दर्शक

तिंदवारी, बबेरू, अतर्रा में श्रीराम लीला का किया जा रहा मंचन

तिंदवारी, के एस दुबे । कस्बे में दुर्गा महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित 11 दिवसीय श्री रामलीला के सातवें दिन खरदूषण बध, सीता हरण, बाली बध की लीला का मंचन हुआ। उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा प्रस्तुत जीवंत अभिनय ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।पर्ण कुटी के नजदीक सोने का हिरण देख माता सीता के उसे पाने की जिद के साथ। सीता के कहने पर श्रीराम माया रूपी मृग का पीछा करते हैं। हिरण श्रीराम को जंगल की ओर दूर लेकर चला गया।जब हिरण को बाण लगा तो वह मारीच के रूप में आ गया और हाय लक्ष्मण , हाय लक्ष्मण पुकारने लगा। यह सुन मां सीता को लगा कि श्रीराम संकट में हैं। उन्होंने उनकी रक्षा के लिए लक्ष्मण को भेजा। लक्ष्मण कुटिया के बाहर रेखा खींचकर उस ओर गए जहां से आवाज आई थी। तभी रावण ने साधु के वेश में आकर लक्ष्मण रेखा लांघते ही माता सीता का हरण कर लिया। इसके बाद दिखाया गया कि भगवान राम अपने भाई लक्ष्मण के साथ

श्रीराम लीला का मंचन करते हुए कलाकार

माता सीता की खोज में किष्किंधा पर्वत पर पहुंचे। वहां हनुमान जी ने उनकी मित्रता सुग्रीव से कराई। इसके बाद बालि सुग्रीव युद्ध तथा बलि बध की लीला का मंचन किया गया। यहां कमेटी प्रबन्धक आनंद स्वरूप द्विवेदी, अध्यक्ष अनिल कुमार लखेरा, महामंत्री अरविंद कुमार गुप्ता, मुख्य सचेतक हरवंश श्रीवास्तव, धीरज गुप्ता, अवनीश श्रीवास्तव, रितेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, निखिल गुप्ता, देवा सिंह, राजू सोनी, शोभित द्विवेदी, मनीष बजाज, सीताराम गुप्ता, सुरेश प्रजापति आदि मौजूद रहे। बबेरू में रामलीला के 13वें दिन सीता जी की खोज लंका दहन का सुंदर मंचन किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में दर्शकों ने रामलीला के मंचन का आनंद लिया। बबेरू कस्बे के रामलीला मैदान पर 178 वा वर्ष का रामलीला का आयोजन किया जा रहा है , जो 17 दिवसीय रामलीला का आयोजन हो रहा है, जिसमे रामलीला के 13वे दिन बुधवार की रात्रि से गुरुवार की सुबह तक रामलीला संपन्न की गई, जिसमे सीता की खोज लंका दहन की रामलीला का मंचन किया गया है, जो अपने बबेरू कस्बे के ही कलाकारों के द्वारा सुंदर मंच किया गया है।इस मौके पर, राम का अभिनय रौनक दीक्षित, लक्ष्मण राघव पांडेय, सीता का अभिनय रुद्र मिश्रा,रावण का अभिनय रविशंकर पांडेय, मेघनंद का अभिनय शिव सोनी, अक्षयकुमार का अभिनय गोविंद यादव,हनुमान का अभिनय एडवोकेट अवधेश कुमार गौतम, जामवंत का अभिनय गोरेलाल मिश्रा, सुग्रीव का अभिनय राजेंद्र अवस्थी,अंगद का अभिनय देवा नंद द्विवेदी,नृत्य कलाकार अंजना रानी, बुलबुल रानी, दीपिका रानी कौमिक कलाकार दिनेश तिवारी के द्वारा किया गया। इस मौके में रामलीला समिति के प्रबंधक प्रकाश नारायण चतुर्वेदी, कार्यवाहक अध्यक्ष बृजमोहन सिंह लाला,आचार्य दिलीप सोनी, संचालक नीरज पांडेय, रामनरेश मिश्रा, राजा मिश्रा, मुन्ना गुप्ता, रामायणाचार्य जगत नारायण चतुर्वेदी,प्रेम नारायण चतुर्वेदी, पूर्व चेयरमैन विजयपाल सिंह, बबलू बाजपेई, सहित हजारों की संख्या में दशकों में रामलीला के मंचन का आनंद लिया। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से रामलीला मैदान पर पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इधर, अतर्रा में रामलीला का मंचन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान और अन्य पात्रों की भूमिका निभाई। छात्र युवराज सिंह ने श्री राम की भूमिका, श्याम जी द्विवेदी ने लक्ष्मण की भूमिका और छात्र अक्षत गुप्ता ने हनुमान जी की भूमिका अदा किया। इस मंचन ने दर्शकों को राम कथा के मुख्य घटनाक्रमों से परिचित कराया और बच्चों ने अपने अभिनय से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।कार्यक्रम के दौरान कक्षा 1, 2 और 3 के छोटे-छोटे बच्चों ने गरबा डांस प्रस्तुत किया, जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजाबाई, डायरेक्टर आर. के वर्मा मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्वेता श्रीवास्तव, वित्त नियंत्रक शिवशरण कुशवाहा, सहित शिक्षक मनोज श्रीवास्तव, शिवमूरत यादव, प्रतीक वर्मा, अभिषेक अतुल सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages