नवरात्र की अष्टमी पर चढ़ाई गई अठवाइयां, कन्या भोज का दौर तेज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 10, 2024

नवरात्र की अष्टमी पर चढ़ाई गई अठवाइयां, कन्या भोज का दौर तेज

महेश्वरी देवी मंदिर और काली देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का उमड़ा रेला

मां विंध्यवासिनी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची, गूंजी जय-जयकार

बांदा, के एस दुबे । शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर गुरुवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मातारानी के दरबार में पहुंची। पूजन अर्चन करने के बाद श्रद्धालुओं ने अठवाइंया चढ़ाईं। इसके साथ ही दंडवती परिक्रमा करते हुए मातारानी की पूजा की। दूरदराज से आए श्रद्धलुओं ने गुरुवार को ही जवारों का विसर्जन किया। इसके साथ ही तमाम श्रद्धालुओं ने जनपद के कई मंदिरों में सांग भेदकर आस्था का प्रदर्शन किया। इस दौरान रह-रहकर जय माता की जय-जयकार हो रही थी। गिरवां के खत्री पहाड़ स्थित मां विंध्यवासिनी परिसर में यूपी और एमपी के लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ थी। पर्वत पर विराजमान मातारानी का श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। मालुम हो कि अष्टमी के दिन विंध्यवासिनी परिसर में स्थित मंदिर के पट बंद रहते हैं और पर्वत पर विराजमान मातारानी के दर्शन होते हैं। गुरुवार की शाम होते ही शहर में विभिन्न दुर्गा पंडालों में मातारानी की झांकियों का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे।

कन्या भोज करतीं हुईं कन्याएं

शहर में मां मनसा देवी नवयुवक बाल समाज मुक्तिधाम उपभोक्ता भंडार के आगे क्योटरा में गुरुवार को भव्य कन्या भोज व साथ में भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान लंबरी बाबा जी ,बड़े भाई विकास सिंह , पंकज धुरिया राहुल_राज_गुप्ता(कमेटी प्रवक्ता ) सुरेश कुमार गुप्ता,मोनू मिश्रा ,अंगद पाल , फूल चन्द वर्मा,नरेंद्र पाल,रघुनंदन नन्नाजी ,हीरो भाई , अनुज निषाद, बच्चा पंडा(व्यवस्थापक),अंकित गुप्ता (प्रदीप),बिल्लू ,उमेश पाल , भूरा,रोहित पंडा, मनमोहन पंडा, मुन्ना गुप्ता , अमित गुप्ता (समाजसेवी),गुलशन,सुरेंद्र पंचड, निरंजन निषाद,अनुज साहू अन्य सभी सहयोगी भाई मुहल्लेवासी एवम् सहयोगी माता बहने सभी भक्त उपस्थित रहे। बबेरू में कस्बे के औगासी रोड रावणा मैदान में स्थापित दुर्गा प्रतिमा में समिति द्वारा विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया
देवी मंदिरों में पूजन-अर्चन करतीं महिलाएं

कस्बे की भारी संख्या में कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कस्बे के औगासी रोड रावणा मैदान स्थित में स्थापित दुर्गा प्रतिमा के पास विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया कस्बे के भारी संख्या में कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया इस तरह जगह-जगह पर देवी पंडालों में कन्या भोज का आयोजन किया गया। मां मढी दाई मंदिर अदभुत शिव मंदिर व बाकल की जोगनी माता में श्रद्धालु ने अठवाइ चढ़ाने की महिलाओं की अपार भीड रही इस दौरान राजेश गुप्ता बच्चा गुप्ता अनूप अग्रहरि अखिलेश सुमित दिलीप कुमार राजा भइया दिनेश सत्यप्रकाश अतीश पप्पू गुप्ता राजू कुमार सन्त कुमार अभिषेक गुप्ता अयूस पार्वती गुजन हनी प्रतिष्ठा गुप्ता सहित लोग मौजूद रहे। इधर, शहर में 400 स्थानों पर मातारानी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। बिजली की चकाचौंध से सजाए गए पंडालों में देवी दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रह-रहकर मातारानी की जय-जयकार होती रही। रात्रि जागरण के साथ
भंडारे में प्रसाद का वितरण करते हुए समिति के पदाधिकारी

ही कीर्तन भजन का भी आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि मातारानी के दर्शन करने मात्र से पाप नष्ट होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। गौरतलब हो कि गुरुवार को श्रद्धालुओं ने मातारानी का भव्य श्रृंगार किया। नवमी के दिन श्रृंगार नहीं किया जाता है। जगत माता के दरबार में महेश्वरी देवी मंदिर और काली देवी मंदिर के साथ ही शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages