धूमधाम से मनाया नवरात्रि व दशहरे का पर्व - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 10, 2024

धूमधाम से मनाया नवरात्रि व दशहरे का पर्व

धूमधाम से मनाया नवरात्रि व दशहरे का पर्व

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला मुख्यालय स्थित एकेडमिक हाइट किंग्सन इंग्लिश हाईस्कूल में नवरात्रि एवं दशहरा का त्योहार बडे ही पारम्परिक एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्राओं नवरात्रि के नौ देवियों के विभिन्न रूपों एवं उनकी महत्याला बताई गई। साथ ही विद्यालय के छात्राओं द्वारा नौ देवियों की वेशभूषा पहनकर उनके प्रतीकात्मक स्वरूप में विद्यालय आई थी। साथ ही एक-एक करके नौ देवियों ने अपने बारे में सभी छात्रों को बताया जिसको सभी छात्रों की बड़ी उत्सुकता से सुना। इसके बाद विद्यालय प्रांगण में नवरात्रि के पारम्परिक नृत्य डाडिया का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्रों एवं अध्यापिकाओं ने डांस किया। कक्षा 1 का छात्र

 सीता-राम की वेशभूषा में छात्र।

सम्राट सोनी जो राम की वेशभूषा एवं छात्रा वृद्धि बाहरी सीता बनकर आई थी। दोनो ही नौनिहालों को राम सीता बने देखकर सभी ने प्रशंसा की। विद्यालय के प्रबन्धक मिनहाज आलम खान ने रामायण के तथ्यों के बारे में सभी छात्रों को बताया। उप कोडिनेटर शाहीन खान ने नौ देवियों के स्वरूपों को बताया। विद्यालय में लगभग 10 फीट उंचा आतंकवाद, प्रदूषण आदि बुराईयों के नाम का रावण बनाया। जिसको विद्यालय के छात्रों द्वारा प्ररण लेते हुये जलाया कि हम जीवन पर्यान्त इन बुराईयों से दूर रहेंगे। इस मौके पर अध्यापक ज्योति, साक्षी सेन, मंयक, अजय राम, दुलारे, ज्योति, सुष्मिता शर्मा आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages