सादगी-संघर्ष के मिसाल थे मुलायम सिंह यादव: शिवशंकर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 10, 2024

सादगी-संघर्ष के मिसाल थे मुलायम सिंह यादव: शिवशंकर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सपा कार्यालय में मुलायम सिंह यादव की पुण्य तिथि के मौके पर सांसद कृष्णा शिव शंकर पटेल, जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव, पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल, लोहिया वाहनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्भय सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, महासचिव सत्यनारायण पटेल ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गुरुवार को जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने पद्म विभूषण उद्योगपति रतन टाटा ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बताया कि नेताजी ने दबे कुचले समाज को मुख्य धारा में लाने का काम किया। उन्होंने बताया कि फूलन देवी को बीहड से निकाल कर संसद तक पहुंचाने का काम किया। लोहिया वाहिनी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्भय पटेल ने बताया कि नेताजी ने संघर्ष के नए आयाम स्थापित किए। मंडल आंदोलन से पिछडों, दलितों, अल्पसंख्यकों को उनका हक और सम्मान दिलाने का काम किया। पंचायती राज एक्ट में पिछडों को आरक्षण देने का काम किया। साथ ही तमाम लोगों को प्रधान से लेकर बीडीसी,

पुण्यतिथि मनाते सपाई।

डीडीसी बनाने का काम किया। जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव ने बताया कि नेताजी ने संघर्ष के दम पर ग्रामीण अंचल से उठकर राजनीति के शिखर तक का सफर तय किया, उनकी कथनी और करनी में कोई भेद नहीं था। उन्होंने जिले में नेताजी द्वारा कराए गए विकास  कार्यों गिनते हुए बताया कि राजापुर में यमुना नदी पर पुल सहित पुलों का जाल, देवांगना हवाई पट्टी का शिलान्यास, जनपद को बिजली करौली मुक्त कर 24 घंटे बिजली देने ,परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण तीन शेड,मानिकपुर में आईटीआई कालेज सहित अनगिनत काम कराकर जनपद को विकास की सौगात देने का काम किया था। सांसद कृष्णा पटेल ने बताया कि मुलायम सिंह यादव जैसा दूसरा नेता नामुमकिन है। इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल, कोआपरेटिव के पूर्व चेयरमैन लवलेश यादव, महासचिव सत्यनारायण पटेल, जिला सचिव सुरेंद्र खंगार, जिला कोषाध्यक्ष राजा यादव, उमाकांत यादव, किसान नेता हरि प्रसाद यादव, हरिमोहन यादव, गया प्रसाद यादव, महिला सभा की जिलाध्यक्ष रमा यादव, उपाध्यक्ष शचि गुप्ता, शीलू यादव, सुभाष पटेल, बबूलेश यादव, राघवेंद्र यादव, सरनाम यादव, राजकिशोर विश्वकर्मा, बाबा रामशरण दास, चंदन सिंह कोरी, सीताराम कश्यप, रमेश चंद्र कुशवाहा, रामसनेही खंगार, पिंटू यादव, जागेश्वर यादव, संदीप प्रजापति आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages