मंडी में छापा, खोवा छोड़ भागे विक्रेता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 10, 2024

मंडी में छापा, खोवा छोड़ भागे विक्रेता

बांदा, के एस दुबे । खाद्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद मिलावटखोरी पर रोक नहीं लग पा रही है। त्योहारों के दौरान मिलावटी खोया और मिठाइयों की बिक्री की जा रही है। इससे लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए थे। गुरुवार को एसडीएम सदर ने खाद्य विभाग की टीम के साथ खोवा मंडी में छापा मारा तो भगदड़ मच गई। टीम के सदस्यों ने कई खोवा विक्रेताओं

खोवा मंडी में नमून भरता खाद्य विभाग कर्मी।

के खोवा का नमूना लिया। कहा कि इसे जांच के लिए भेजा जाएगा। एसडीएम सदर अमित शुक्ला के नेतृत्व में गुरुवार को खोवा मंडी में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान खोवा विक्रेता राहुल चौरसिया के खोवा का नमूना भरा गया। टीम के पहुंचते ही तमाम विक्रेता लगभग 30 किलो खोवा छोड़कर भाग निकले। त्योहारों के दौरान मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए छापामार कार्रवाई की गई। एसडीएम ने कहा कि मिलावटखोरी नहीं होने दी जाएगी। गौरतलब हो कि मिलावटी खोया और मिठाई की बिक्री की जाती है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages