इंडियन रेडक्रास सोसाइटी ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 11, 2024

इंडियन रेडक्रास सोसाइटी ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि

उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से डाला प्रकाश

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका राष्ट्रीय ध्वज के नीचे इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के बैनर तले चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में विगत दिन भारत रत्न, पद्मविभूषण व पद्म भूषण से सम्मानित रतन टाटा के दुःखद निधन पर हुई अपूर्णीय क्षति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित सभी सदस्यों ने रतन टाटा के चित्र पर पुष्पांजलि व धूपारती की तत्पश्चात डॉ अनुराग ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुए संस्मरण सुनाए।

पालिका राष्ट्रीय ध्वज के नीचे रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते रेडक्रास सोसाइटी के लोग।

डॉ अनुराग ने कहा कि वह सफल व्यवसायी के साथ सच्चे समाजसेवक थे। एक संस्मरण जिसमें रतन टाटा जी ने कहा था कि सच्ची खुशी दूसरों की सेवा में है न कि भौतिक सम्पतियों में। रतन टाटा ने अपने जीवन के सफर में सच्चे सुख का अर्थ जो निःस्वार्थ सेवा में निहित है समझा तत्पश्चात सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी सदस्य रतन टाटा जी अमर रहें, वन्देमातरम व भारतमाता की जय के उद्घोष लगा रहे थे। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव, संरक्षक महेंद्र शुक्ल, सलाहकार संजय श्रीवास्तव, आजीवन सदस्य सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, कैप्टन लालजी श्रीवास्तव, वेदप्रकाश गुप्ता, सुनीत सिंह, रामप्रकाश मौर्य, गोरेलाल, प्रशांत पाटिल, श्रवण कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार, अंगद सिंह चन्देल, प्रियांशु श्रीवास्तव, मनीष कुमार सिंह, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages