सड़क सुरक्षा के नियमों के महत्व पर डाली रोशनी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 3, 2024

सड़क सुरक्षा के नियमों के महत्व पर डाली रोशनी

महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़े पर हुई व्याख्यान माला

फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ0 भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना के कुशल नेतृत्व एवं सड़क सुरक्षा समिति प्रभारी अनुष्का छौंकर के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के द्वितीय दिवस पर जागरूकता हेतु एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के वंदन के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रो0 शकुंतला ने सड़क सुरक्षा नियमों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अगली कड़ी में समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष बसंत कुमार मौर्य ने छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए तथा छात्राओं को रोड सेफ्टी नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया। सारा फातिमा, शीरीन नाज़

सड़क सुरक्षा के नियमों पर रोशनी डालती वक्ता।

हनफ़ी, गौसिया सिद्दीकी एवं अन्य छात्राओं ने सड़क दुर्घटनाओं के अपने अनुभव भी सभी के साथ साझा किया। उनके माध्यम से अन्य छात्राओं को संवेदीकृत किया। संचालन समिति प्रभारी अनुष्का छौंकर व धन्यवाद रोड सेफ्टी क्लब की सचिव साइमा रईस ने किया। कार्यक्रम का समापन सड़क सुरक्षा शपथ के साथ किया गया। जिसमें सभी प्राध्यापकगण व छात्राओं ने शपथ ली कि वे स्वयं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे एवं अन्य सभी व्यक्तियों को भी नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो0 प्रशांत द्विवेदी, शरद चंद्र राय, डॉ0 चारु मिश्रा, डॉ0 चंद्रभूषण, डॉ0 राजकुमार, आनंद नाथ सहित समस्त छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages