रतन टाटा के निधन पर डीआरआई ने दी श्रद्धांजलि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 10, 2024

रतन टाटा के निधन पर डीआरआई ने दी श्रद्धांजलि

सभी प्रकल्पों में हुई शोकसभा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उद्योग जगत के शीर्ष पुरुष रतन टाटा के निधन पर दीनदयाल शोध संस्थान के प्रकल्प में शोक सभा आयोजन हुई। संस्थान के कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। गुरुवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि देश के शीर्ष उद्योगपति/समाजसेवी रतन टाटा के निधन से दीनदयाल शोध संस्थान परिवार ने अपना एक अभिभावक खो दिया है। उनकी मृत्यु से एक ऐसे युग का अंत हुआ है, जिसने भारत में उद्यमिता के साथ समाजसेवा में देश की परम्पराओं को निभाया। रतन टाटा भारत के अनमोल रत्न के रूप में भारतीय क्षितिज में चमकते रहेंगे। डीआरआई

 श्रद्धांजलि देते शिक्षक।

कोषाध्यक्ष बसंत पंडित ने कहा कि नानाजी देशमुख से उनके गहरे रिश्ते थे। नानाजी की कर्मस्थली चित्रकूट में रतन टाटा ने अपने दादाजी जेआरडी टाटा की स्मृति में एक यादगार सेवा प्रकल्प खड़ा किया। जिसे आज हम लोग आरोग्यधाम के नाम से जानते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में इसका नाम प्रमुखता से लिया जाता है। दीनदयाल शोध संस्थान में स्वावलम्बन अभियान के लोकार्पण व आरोग्यधाम के स्थापना काल में दो बार रतन टाटा का चित्रकूट आगमन हुआ था। इस दौरान दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम परिसर, दीनदयाल परिसर, तुलसी दास परिसर गनीवां, महर्षि बाल्मीकि परिसर मझगवां में संचालित सभी प्रकल्पों में स्व रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकसभा आयोजित की गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages