देवी मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों के हो रहे आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 10, 2024

देवी मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों के हो रहे आयोजन

स्थानीय कलाकार कर रहे रामायण-दुर्गा सप्तसती का पाठ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भगवान श्रीराम की तपोस्थली में देवी मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मची है। प्रमुख मंदिरों में दुर्गा सप्तसती भजन व अखंड रामायण हो रहे हैं। यहां स्थानीय कलाकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। गुरुवार को जिला पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि असावर माता, कालिका देवी व काली देवी मंदिर समेत अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर ये कार्यक्रम कराये जा रहे हैं। इस बार बाहरी कलाकारों को नहीं

 आयोजन में प्रस्तुति देते कलाकार।

बुलाया गया है। स्थानीय पुजारियों व मंदिर प्रबंधकों के सहयोग से कार्यक्रम रहे हैं। धार्मिक आयोजन कहीं सुबह तो कहीं शाम को हो रहा है। जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु शामिल हो सकें। अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि आयोजन को प्रस्ताव पहले ही भेजा गया था। उप्र सरकार के पर्यटन मंत्री की अनुमति के बाद इसे शुरू किया गया है। कहा कि चित्रकूट एक धर्मनगरी है। इसलिए यहां ऐसे धार्मिक कार्यक्रम पर्यटन विभाग समय-समय पर कराता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages