जमरावां गांव में पिरामल टीम ने लगाई ग्राम चौपाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 12, 2024

जमरावां गांव में पिरामल टीम ने लगाई ग्राम चौपाल

स्वास्थ्य शिविर में 199 ग्रामीणों का हुआ इलाज

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद के भिटौरा विकास खंड के जमरावां गांव में पिरामल टीम के नेतृत्व में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी ने की जबकि डीडीओ प्रमोद सिंह चंदौल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विकास खंड भिटौरा के बीडीओ, एडीओ पंचायत और जमरावां गाँव के प्रधान ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस चौपाल को स्वास्थ्य शिविर के साथ जोड़ा गया। चिकित्सा प्रभारी की देखरेख में गाँव में डॉक्टरों, नर्सों और फार्मासिस्टों की टीम भेजी गई, जिससे कुल 199 ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला। शिविर में 159 लोगों की बीपी और शुगर की जांच की गई, जबकि 18 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच भी की गई। आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी शिविर और चौपाल में योगदान देकर ग्रामीणों की सहायता की। जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंदौल ने चौपाल में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की गांव की समस्याओं का

जमरावां गांव में पिरामल टीम की लगी चौपाल।

गांव में ही समाधान पहल के अंतर्गत इन चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों में तहसील, विकास खंड और अन्य विभागों के अधिकारी ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं का निपटारा करते हैं। जमरावां पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि 2015 से पहले पंचायत में कई समस्याएँ थीं। मैंने सरकारी अधिकारियों से मिलकर राशन कार्ड, पेंशन, शौचालय निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी प्रमुख समस्याओं का समाधान कराया। आज हमारा पंचायत ओडीएफ हो गया है। ग्रामीण विकास से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिसमें शौचालय, सड़कों, नालियों, खेल मैदान और प्रधानमंत्री आवास योजना पर ध्यान दिया गया। इसके साथ ही, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन जैसी योजनाओं पर भी चर्चा हुई, ताकि सभी ग्रामीण इन लाभों का फायदा उठा सकें। बैठक के दौरान एक घरेलू हिंसा के मामले को भी सुलझाया गया, जिससे गाँव में शांति और सौहार्द का माहौल बना। जिला प्रशासन ने इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से गांव-गांव तक सुशासन और कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। इस चौपाल के माध्यम से न केवल विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई, बल्कि स्वास्थ्य सेवाएं भी ग्रामीणों के द्वार तक पहुँचाई गईं, जिससे ग्रामीणों में सरकार की योजनाओं के प्रति विश्वास बढ़ा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages