गरबा नृत्य का भव्य आयोजन देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 9, 2024

गरबा नृत्य का भव्य आयोजन देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

माँ कल्याणी सेवा समिति, अतर्रा चुंगी के तत्वावधान में हुआ आयोजन

बाँदा, के एस दुबे  । नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ कल्याणी सेवा समिति, अतर्रा चुंगी के तत्वावधान में मंगलवार रात को गरबा नृत्य का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन मंडपम मैरिज हाल में किया गया, जहाँ महिलाओं ने देवी दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष गरबा नृत्य कर उपस्थित जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस भव्य आयोजन की संयोजक स्वाति गुप्ता रही, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफलता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई । गरबा नृत्य की कोरियो ग्राफी स्वाति गुप्ता और सिमरन गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से की गई, जिस से नृत्य और भी आकर्षक और रंगारंग बन गया। महिलाओं का जोश और उनकी नृत्य रचनात्मकता देख कर दर्शक भाव विभोर हो


उठे । कार्यक्रम का शुभारंभ देवी दुर्गा की भव्य आरती से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। आरती के बाद महिलाओं ने गरबा नृत्य से देवी को नमन किया और अपनी श्रद्धा व्यक्त की । गरबा नृत्य में हर उम्र की महिलाओं ने उत्साह पूर्व भाग लिया और एक साथ मिल कर नृत्य करने का आनंद लिया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती गुप्ता बासु उपस्थित रहीं । उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन महिलाओं को अपनी कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान करते हैं । लेखिका छाया सिंह ने भी इस अवसर पर भाग लिया और महिलाओं के सशक्ति करण पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को गरबा / डांडिया क्वी नष् का टैग स्वाति गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया। इस आयोजन का सफल संचालन पंकज रावत ने किया, जब कि वट फाउंडेशन की सचिव रचना गुप्ता और संरक्षक आशा गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं । कार्यक्रम में माँ कल्याणी सेवा समिति के सदस्य राघवेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार, रुद्र प्रताप सिंह, पंकज चौरसिया, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, स्वप्निल गुप्ता, प्रणव गुप्ता, अर्जब गुप्ता, वंदना गुप्ता, सिमरन गुप्ता, सविता गुप्ता सहित अन्य सदस्य और समस्त गरबा डांडिया क्वीन शामिल रहीं । नवरात्रि के पावन पर्व पर इस प्रकार के आयोजन से समाज में सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने और महिलाओं के सशक्ति करण को बढ़ावा देने का एक प्रेरणा दायक उदाहरण है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages